/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/02/afdvB3RAdGhC1vfXo23B.jpg)
Photograph: (X)
Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव से तीन दिन पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आम आदमी पार्टी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में बेसिक सुविधाओं की भारी कमी है, जिससे उन्हें विदेश में शर्मिंदगी महसूस होती है. एस जयशंकर ने आम आदमी पार्टी की सरकार को साफ पानी, बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं, आवास और बाकी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने में विफल बताया। उनका कहना था कि दिल्ली को इस मामले में पीछे छोड़ दिया गया है।
यह भी पढ़ें:Delhi Election: विधायक की बगावत से बदले सियासी समीकरण, महरौली विधानसभा में कौन मारेगा बाजी?
An interaction with the South Indian Community of Delhi on ‘Viksit Delhi-Viksit Bharat’.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 1, 2025
https://t.co/jm5WrSPCEa
सत्ता परिवर्तन के लिए वोट करें
विदेश मंत्री ने दिल्ली में दक्षिण भारतीय समुदाय के बीच बातचीत के दौरान कहा "जब भी मैं विदेश जाता हूं तो मुझे ये स्वीकार करने में शर्म आती है कि दिल्ली में लोगों को बुनियादी सुविधाओं की कमी है। यहां तक कि नागरिकों को घर, सिलेंडर, जल जीवन मिशन के तहत पाइप से पानी और आयुष्मान भारत योजना का फायदा भी नहीं मिल रहा है।" उन्होंने नागरिकों से आगामी विधानसभा चुनावों में सत्ता परिवर्तन के लिए वोट करने क आह्वान किया।
"जब भी मैं विदेश जाता हूं तो मुझे ये स्वीकार करने में शर्म आती है कि दिल्ली में लोगों को बुनियादी सुविधाओं की कमी है। यहां तक कि नागरिकों को घर, सिलेंडर, जल जीवन मिशन के तहत पाइप से पानी और आयुष्मान भारत योजना का फायदा भी नहीं मिल रहा है।", एस जयशंकर, विदेश मंत्री
दिल्ली को पिछले 10 बरस में दिल्ली पिछड़ी
एस जयशंकर ने कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली को पीछे छोड़ दिया गया है और यहां के लोग अपने अधिकारों से वंचित हैं। उन्होंने कहा "पानी, बिजली, गैस सिलेंडर और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दिल्ली के लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है। अगर यहां की सरकार इन बुनियादी अधिकारों को नहीं देती तो 5 फरवरी को इस सरकार को बदलने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।"
यह भी पढ़ें: सिर पर मटका रखे दिखे हरियाणा के CM Nayab Saini, यमुना पानी विवाद का दिया जवाब?
चुनाव में त्रिकोणीय संषर्घ
दिल्ली में 5 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार एक दशक से सत्ता में होने के बावजूद शहर की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में पूरी तरह से विफल रही है। भाजपा ने इस बार पूरी ताकत चुनाव में लगा रखी है और 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता पर काबिज होनेके लिए हर संभव कोशिश कर रहीहै। वही कांग्रेस अपनी खोई साख तलाश रही है तो आप चौथी बार सत्ता में वापसी करना चाहती है।
यह भी पढ़ें:Delhi Election: मतदान से पहले दलों में भगदड़, आप के आठ विधायक भाजपा में, आप में भाजपा के दो नेता शामिल