Advertisment

Delhi Election 2025: चांदनी चौक विधानसभा में धीमे मतदान के क्या हैं मायने?

Delhi Assembly Election Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक, चांदनी चौक विधानसभा में बेहद धीमी रफ्तार से वोटिंग हो रही है।

author-image
Pratiksha Parashar
election, voting
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Delhi Assembly Election Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही है। मतदान के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। निर्वाचन आयोग ने वोटिंग प्रतिशत के आंकड़े जारी कर दिए हैं। आंकडों के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में अब तक कुल 8.10 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं चांदनी चौक विधानसभा के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। चांदनी चौक में बेहद धीमी रफ्तार से वोटिंग हो रही है। 

चांदनी चौक में बेहद कम वोटिंग

सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। चुनाव आयोग ने 2 घंटे के मतदान प्रतिशत के आंकडे़ जारी किए हैं। चांदनी चौक विधानसभा में मतदान के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र में 9 बजे तक कुल 4.53 प्रतिशत वोटिंग हुई है। एक पोलिंग बूथ पर तो पिछले 2 घंटे में महज 50-60 वोट ही पड़े हैं। बता दें कि चांदनी चौक दिल्ली की हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार है, ऐसे में इस विधानसभा क्षेत्र में इतना कम वोटिंग प्रतिशत होना  हैरान करने वाला है। 

यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Election 2025 Live: वोटिंग की धीमी शुरुआत, पहले 2 घंटे में कुल 8.10 प्रतिशत मतदान

चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र

आपको बता दें कि चांदनी चौक विधानसभा दिल्ली की हॉट सीटों में शुमार है। इस सीट पर भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। सभी सियासी दलों ने इस सीट पर जोर-शोर से प्रचार किया है, लेकिन वोटिंग प्रतिशत में प्रचार का असर नहीं दिखाई दे रहा है। कम वोटिंग प्रतिशत प्रत्याशियों के लिए अच्छा संकेत नहीं माना जा रहा है। अब देखना होगा कि त्रिकोणीय मुकाबले में कौन बाजी मारता है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: यमुना जहर विवाद: Arvind Kejriwal चुनाव आयोग पहुंचकर दाखिल करेंगे नोटिस का जवाब

अब तक कहां कितने प्रतिशत वोटिंग?

निर्वाचन आयोग ने जिलेवाद डेटा भी जारी किया है। सेंट्रल दिल्ली में 6.67 प्रतिशत, पूर्वी दिल्ली में 8.21 प्रतिशत, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में 9.34 प्रतिशत, दक्षिण पूर्वी दिल्ली csx 8.21 प्रतिशत, नई दिल्ली में 6.51 प्रतिशत, उत्तर दिल्ली में 7.12 प्रतिशत, उत्तर पूर्वी दिल्ली में 10.70 प्रतिशत, उत्तर पश्चिमी दिल्ली में 7.66 प्रतिशत, शाहदरा में 8.92 प्रतिशत, दक्षिण दिल्ली में 8.43 प्रतिशत और पश्चिमी दिल्ली में 6.67 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 

यह भी पढ़ें: AAP का गढ़ है Sangam Vihar, त्रिकोणीय मुकाबले में कौन मारेगा बाजी?

दिल्ली चुनाव 2025
Advertisment
Advertisment