/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/16/7phO3fg4IivP5PXF6GTw.jpg)
Photograph: (x)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेना हमले के मुद्दे को हाथों-हाथ लपक लिया और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा मशहूर हस्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती, तो आम लोग क्या उम्मीद करें? उन्होंने हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार की आलोचना की।
Delhi Election: अन्ना हजारे की चुनाव में एंट्री, कहा, नशे में डूब गया है केजरीवाल
सरकार पर बड़ा सवाल
अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रसिद्ध अभिनेता के मुंबई स्थित सैफ अली खान के आवास पर उन पर चाकू से छह बार वार किया। अभिनेता को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हम उनके साथ जल्द स्वास्थ होने की कामना करते हैं। यह बेहद चिंताजनक बात है कि इतने बड़े अभिनेता की सुरक्षा ऐसी नहीं होगी कि कोई खिड़की से इनके घर में घुस गया। इतना ज्यादा सुरक्षित जगह पर रहने वाले अभिनेता के घर रात में कोई घुसकर चाकुओं से हमला करे दे यह वहां की राज्य सरकार केंद्र सरकार के ऊपर बहुत बड़ा प्रश्न चिह्न खड़ा करता है। इसका अर्थ है कि केंद्र और राज्य की सरकारें लोगों को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम है।
Assembly Elections: राहुल ने पीएम मोदी और केजरीवाल पर बोला सीधा हमला
डबल इंजन की सरकार फेल: kejriwal
उन्होंने कहा कि मुंबई के अंदर यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले अभिनेता सलमान खान के घर पर शूटआउट हुआ। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दकी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। जो जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी थे। अगर देश के इतने बड़े-बड़े सेलीब्रेटिज कोभी भाजपा की डबल इंजन की सरकार सुरक्षा प्रदान नहीं कर पा रही है तो आम आदमी की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी। चारों तरफ से खबरें आ रही हैं कि गुजरात की जेल में बैठकर एक गैंगस्टर खुलेआम फिरौतीऔर शूटआउट के आदेश दे रहा है। देशभर में गैंगस्टर खुलेआम अपना-अपना राज चला रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि अपराधियों की मौजूदा सरकारों के अंदर अच्छी खासी पैठ है। उन्हें पकड़े जाने का कोई डर नहीं है।
भी पढ़ें: Delhi Election से कहां 'लापता' हैं कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार
केजरीवाल हलफनामें पर स्थिति स्पष्ट करें: वीरेंद्र
उधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चुनाव हलफनामे को लेकर उन पर निशाना साधा और उनसे इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा। गुरुवार को संवाददाताओं के बात करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल द्वारा दायर चुनावी हलफनाफे को देखकर स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल 2013 में विधायक चुने गए थे। उस समय उनका कार्यकाल चार नवंबर 2014 तक रहा और फिर 2015 से लगातार विधायक रहे हैं।
Big challenge to congress : क्या अपनी प्रतिष्ठा बचा पाएगी कांग्रेस!
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)