/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/30/lKWLyX1bL4CYbh8VcruB.jpg)
केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा फेंकने पर पुलिस ने स्वाति मालीवाल को हिरासत में ले लिया। Photograph: (साभार: ANI)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल और आम आदमी पार्टी की लड़ाई एक बार फिर सड़क पर आ गई है। इस बार मामला दिल्ली की सफाई व्यवस्था का है, लेकिन इससे भी बड़ी खबर यह है कि दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल को हिरासत में ले लिया है। दरअसल, स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर में बाहर कूड़ा डाल दिया था। इस मामले को लेकर हुए हंगामे के बाद दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और स्वााति मालीवाल को हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़ें:Delhi Election: हरियाणा के सीएम पहुंचे दिल्ली, मौनी अमावस्या पर यमुना में किया आचमन, केजरीवाल के आरोप की हवा निकाली
घसीटते हुए ले गई दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस कैमरों के सामने स्वाति मालीवाल को हिरासत में घसीटते हुए ले जाती दिख रही है। अफरातफरी के बीच दिल्ली पुलिस राज्यसभा सदस्य को अपनी गाडी में बैठाकर ले गई। इस दौरान काफी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रहीं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते आजकल दिल्ली में रोज नए घटनाक्रम सामने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:Delhi Election: हैट्रिक लगाएगी AAP या BJP-Congress करेंगी बड़ा खेल, शाहदरा सीट पर कौन मारेगा बाजी?
केजरीवाल हाय- हाय के नारे लगे
इस दौरान जब दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल का हिरासत में लिया तो उनके समर्थकों ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। समर्थकों में काफी संख्या में मौजूद महिलाओं ने केजरीवाल हाय- हाय और गुंडागर्दी नहीं चलेगी जैसे नारे लगाए। स्वाति मालीवाल समर्थकों ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कई गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली कचराघर बनी हुई है, ऐसे में अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कचरा डालना कौन सा अपराध हो गया।
लोकसभा चुनाव के दौरान भी हुई थी भिड़ंत
लोकसभा चुनाव के दौरान भी स्वाति मालीवाल के मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचने के बाद काफी बवाल हुआ था और मीडिया की सुर्खियां बना था। उस समय स्वाति मालीवाल के साथ केजरीवाल के सचिव के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया था, उस मामले में सचिव को जेल भी जाना पड़ा था।
#WATCH | Delhi: Police detained Rajya Sabha MP Swati Maliwal after she dumped garbage outside AAP national convener Arvind Kejriwal’s residence in protest over cleanliness pic.twitter.com/UJyh56pXWe
— ANI (@ANI) January 30, 2025