Advertisment

Delhi Election: पति और बेटे के साथ वोट डालने पहुंचीं प्रियंका, बोलीं- अपनी ताकत प्रयोग करने का दिन

प्रियंका गांधी बोलीं- देश की आजादी की लड़ाई सभी धर्मों ने मिलकर लड़ी, अब हमारी जिम्‍मेदारी मिलकर संविधान की रक्षा करने की है। यह मतदान से ही संभव है। अच्‍छा बुरा जानकर मतदान करें।

author-image
Dhiraj Dhillon
Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क।

कांग्रेस की वरिष्‍ठ नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचीं। प्रियंका के साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटा रेहान वाड्रा भी उनके साथ नजर आए। तीनों ने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद स्‍याही लगी उंगली दिखाते हुए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रियंंका गांधी ने कहा, 'मेरे प्यारे दिल्लीवासियो! संविधान ने आपको जो शक्ति दी है, आज उसका इस्तेमाल करने और अगले पांच साल के लिए अपना भविष्य निर्धारित करने का दिन है। आपका एक वोट आपको आपकी दिल्ली को मजबूत बनाएगा। खूब सोच-समझ कर अपने अधिकार का प्रयोग करें, और वोट जरूर डालें।'

Delhi Election: पूरे परिवार के साथ पहुंचे केजरीवाल, इस स्‍कूल में डाला वोट

प्रियंका गांधी क्‍या बोलीं

लोधी एस्‍टेट में बनाए गए पोलिंग स्‍टेशन पर मतदान के लिए पहुंची प्रियंका गांधी बोलीं- देश की आजादी की लड़ाई सभी धर्मों ने मिलकर लड़ी, उसकी प्रकार हर अच्‍छे बुरे समय में हमें मिलकर रहना है। हमारा संविधान हमारे पूर्वजों ने मिलकर बनाया है, अब हमारी जिम्‍मेदारी है कि मिलकर इसकी रक्षा करें। यह मतदान से ही संभव है। सभी मतदान करें, और अच्‍छा बुरा जानकर मतदान करें।

Delhi Election 2025: 'झूठे वादे करके ठगा नहीं...' मतदान के बीच आया मल्लिकार्जुन खड़गे और मायावती का बयान

Advertisment

रॉबर्ट वाड्रा बोले

मतदान करने लोधी एस्‍टेट पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि उन्‍हें हरी भरी दिल्‍ली चाहिए, और उन्‍होंने इसी के लिए मतदान किया है। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि दिल्‍ली में किसने विकास किया है और कौन इसे हरी भरी बनाने में आगे काम कर सकता है, सब जानते हैं और उसी के लिए वोट कर रहे हैं। लोधी एस्‍टेट मतदान केंद्र पर प्रियंका के परिवार के साथ कांग्रेस प्रत्‍याशी संदीप दीक्षित भी मौजूद रहे।

Delhi Election 2025: सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ बवाल, BJP और AAP कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प

सोनिया गांधी ने निर्मल भवन में वोट डाला

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी मतदान करने पहुंचीं उन्‍होंने निर्मल भवन में मतदान किया। मतदान के बाद सोनिया गांधी को एक पौधा भी गिफ्ट के तौर पर मिला। प्रियंका गांधी भी इस दौरान अपनी मां के साथ नजर आईं। इस मौके पर नई दिल्‍ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि सोनियां गांधी को पौधा भेंटकर सांकेतिक तौर पर उन्‍हें दिल्‍ली को हरी भरी बनाने की जिम्‍मेदारी गई है और उन्‍हीं के निर्देशन में ऐसा संभव है।

Advertisment

Delhi Election: कालकाजी मंदिर पहुंचे मनीष सिसोदिया, एक विजिट में कई संदेश

प्रियंका के बेटे रेहान वाड्रा के बारे में जानें

प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान 24 साल के हैं, पेशे से इंस्टॉलेशन और विज़ुअल आर्टिस्ट रेहान सार्वजनिक तौर पर कम ही नजर आते हैं। वे वन्यजीव और सड़क के अलावा कमर्शियल फोटोग्राफी भी करते हैं। हालांकि बुधवार को मतदान के समय मीडिया के कैमरों में कैद हुए प्रियंका गांधी के परिवार में बेटी मिराया वाड्रा नजर नहीं आईं। 

Advertisment
Advertisment
Advertisment