Advertisment

Delhi Election: धूल में पड़ी AAP की झाडू, खिल रहा कमल, AAP के अधिकांश दिग्गज पिछड़े

दिल्ली का यह चुनाव आम आदमी पार्टी का भविष्य तय करने वाला होगा। शराब घोटाले की आग में झुलस रही “आप” और अरविंद केजरीवाल व मनीष शिशौदिया के लिए यह चुनाव निर्णायक होगा।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
delhi election

Delhi Election Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरूआती रूझानों में ही भाजपा ने आप को काफी पीछे छोड़ दिया है। आम आदमी पार्टी जहां 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं वहीं भाजपा 49 सीटों पर आगे चल रही है। हालांकि चुनाव परिणाम आने में अभी समय है लेकिन दिल्ली की जनता का रुख आम आदमी पार्टी के खिलाफ ही जाता दिख रहा है। नई दिल्ली सीट से खुद आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पिछड़ रहे हैं तो मनी‌ष शिशोदिया जंगपुरा से और निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी कालका जी से पीछे चल रही हैं।

Delhi Election Results 2025 Live: दिल्ली के दिल में कौन? आज होगा फैसला, थोड़ी देर में शुरू होगी वोटों की गिनती

मनीष शिशौदिया बोले- हर पूरी तरह आश्वस्त हैं

इस बीच नेताओं ने अपने घर से मतगणना स्थलों की ओर  निकलना शुरू कर दिया है, इस बीच कई नेता मतगणना स्थल से मंदिर पहुंचे और शीष नवाने के बाद ही आगे बढ़े। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष शिशौदिया ने कहा कि है दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार निश्चित रूप से आ रही है, हमें दिल्ली के बहुत सारे काम करने है, शिक्षा पर काम करेंगे। जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, "हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं, सरकार बन रही है, अभी हमें दिल्ली के लोगों के लिए और काम करना है। बच्चों की शिक्षा के लिए और काम करना है।" 
Advertisment

संदीप दीक्षित ने सभी को शुभकामनाएं दीं

नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "जो भी जीते वो दिल्ली की सेवा करे। सभी को शुभकामनाएं।" पटेल नगर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश रतन ने कहा, हमें अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे। आप दिल्ली में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। 
Advertisment

शिखा राय पहुंचीं कालकाजी मंदिर

ग्रेटर कैलाश सीट से भाजपा उम्मीदवार शिखा राय ने शनिवार तड़के कालकाजी मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की।  उन्होंने कहा, "मां कालका के दरबार में आशीर्वाद लेने आई हूं। हर शुभ कार्य आशीर्वाद से शुरू करती हूं। जनता के स्नेह और उत्साह देखते हुए मैं जीत के प्रति आश्वस्त हूं।"

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कही यह बात

उधर जयपुर में दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, "भाजपा की पूर्ण बहुमत आएगी। जिस तरह से प्रधानमंत्री के गारंटी पर पूरे देश को विश्वास है उसी तरह से दिल्ली में भी हमारी सरकार बनना तय है।"

Advertisment

भाजपा दिल्ली जीत रही है ः सीएम गोवा

पोरवोरिम से गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले कहा, "निश्चित रूप से दिल्ली में भाजपा जीत रही है।" दिल्ली को 27 साल बाद भाजपा की सरकार मिलेगी और आम आदमी पार्टी के कुशासन से मुक्ति के साथ ही दिल्ली तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ेगी।

मोहन यादव बोले- आगे बढ़ रहा विजय रथ

इंदौर से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि, "लोकसभा चुनाव, हरियाणा, महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद, अब भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव भी जीतेगी। भाजपा का विजयरथ आगे बढ़ रहा है, दिल्ली में कुशासन खत्म होगा और भाजपा सरकार बनाएगी।"
Advertisment
Advertisment