Advertisment

Delhi Election 2025 -EC की वोटिंग से पहले बड़ी कार्रवाई, नकदी समेत 220 करोड़ का सामान जब्त

Delhi Election 2025:  चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 220 करोड़ रुपये की कीमत से अधिक का सामान और नकदी जब्त की गई है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

author-image
Pratiksha Parashar
Election Commission
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग में अब 24 घंटे से भी कम वक्त बचा है। निर्वाचन आयोग चुनाव को निष्पक्ष बनाने के लिए कड़ी निगरानी रख रहा है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 220 करोड़ रुपये की कीमत से अधिक का सामान और नकदी जब्त की गई है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

करोड़ों की नगदी बरामद

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए सामान में 88 करोड़ रुपए मूल्य के मादक पदार्थ, 81 करोड़ रुपए की कीमती धातुएं और करीब 40 करोड़ रुपए की नकदी शामिल है।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों की तुलना में लगभग चार गुना वृद्धि दर्शाता है, जब कुल जब्ती 57.5 करोड़ रुपये थी। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आश्वासन दिया कि चुनाव “स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी” होंगे। 

यह भी पढ़ें: Delhi Election: वोटिंग से पहले बढ़ीं रमेश बिधूड़ी की मुश्किलें, CM Atishi की शिकायत के बाद बेटे को पुलिस ने पकड़ा!

7500 से ज्यादा शिकायतें मिलीं

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (chief electoral officer) ने बताया कि आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू होने के बाद से 'सी-विजिल' मंच के माध्यम से 7,500 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं। सीईओ ने कहा कि इनमें से 7,467 शिकायतों का सफलतापूर्वक समाधान कर दिया गया है। केवल 32 मामले प्रक्रियाधीन हैं। सीईओ ने बताया कि 90 प्रतिशत मामलों में शिकायतों का समाधान 100 मिनट के भीतर कर दिया गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Delhi Election: प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर, केजरीवाल के लिए बड़ी चुनौती

दिल्ली विधानसभा चुनाव

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा। चुनाव प्रचार थम चुका है और मौन अवधि शुरू हो चुकी है। इस दौरान चुनाव आयोग को लगातार शिकायतें मिल रही हैं। आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग पर पक्षपात के आरोप लगाए हैं। लेकिन चुनाव आयोग का दावा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी होंगे। 

यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025:  नेताओं ने कर ली अपने मन की, अब जनता जनार्दन की बारी

दिल्ली चुनाव 2025
Advertisment
Advertisment