Advertisment

Road Show: भगवंत मान बोले, कांग्रेस टाइम वेस्ट, भाजपा गाली-गलौच वाली पार्टी

दिल्ली चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन पंजाब के सीएम भगवंत मान भी रोड पर उतरे। आप नेता नेता प्रत्याशियों के लिए रोड शो किया। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला। मान बोले, कांग्रेस टाइम वेस्ट है और भाजपा गाली-गलौज वाली पार्टी है।

author-image
Mukesh Pandit
MAN

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री की एंट्री हो गई। भगवंत मान ने गांधी नगर और घोंडा विधानसभा में आम आदमी पार्टी (आप) प्रत्याशियों के लिए रोड शो किया। मान ने कांग्रेस और भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस टाइम वेस्ट है। इनका जीरो का रिकॉर्ड इस बार भी कायम रहेगा। इनके नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और खड़गे जहां रहते हैं, वहां के विधायक अरविंद केजरीवाल हैं। इन नेताओं के माली, रसोइये भी इनको वोट नहीं देते होंगे। वहीं भाजपा गाली-गलौज वाली पार्टी है। इनके नेता गाली देते हैं, क्योंकि उनको बोलना ही नहीं आता।

यह भी पढ़ें:BJP Manifesto: दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह और गैस सिलेंडर पर 500 रुपये सब्सिडी

भाजपा नेता सोने की चेन बांट रहे हैं...

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के प्रवेश वर्मा जूते, कैश, जैकेट और सोने की चेन सरेआम बांट रहे हैं। इनको लगता है ये लोगों को खरीद लेंगे, लेकिन दिल्ली के लोग स्याने हैं, इन्हें खरीदा नहीं जा सकता। मोदी दूसरों को आप-दा कहते हैं, वह अपना ध्यान दें। भाजपा समाज को बांटने का काम करती है। विकास की बात नहीं करती। मान ने कहा कि आप काम की राजनीति करती है। दिल्ली में हमारी पार्टी ने स्कूलों की कायापलट कर दी। स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर कर दीं। बिजली-पानी मुफ्त कर दिया। महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री कर दी। एक दीये से ही दूसरे दीये को ज्योत मिलती है।

यह भी पढ़ें:AAP का गढ़ है Sangam Vihar, त्रिकोणीय मुकाबले में कौन मारेगा बाजी?

Advertisment

पंजाब में बनाए 850 मोहल्ला क्लीनिक

उन्होंने कहा कि यही काम आप ने पंजाब में कर दिया। वहां 850 मोहल्ला क्लीनिक बनाए गए। 50 हजार युवाओं को नौकरियां दीं। ऐसे में उनको चुनें तो आपके दुख दर्द को समझे। पांच फरवरी को फैसला करना है कि अगले पांच साल के लिए आपके परिवार और बच्चों की किस्मत किसके हाथ में हो। बाबरपुर सीट से चुनाव मैदान में उतरे आप के प्रदेश संयोजक एवं निवर्तमान विधायक गोपाल राय ने नंद नगरी स्थित उत्तर पूर्वी जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन किया। राय ने कहा कि बाबरपुर के लोगों ने दो बार भरोसा कर उनको जिताया है। पूरा भरोसा है कि क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को देखते हुए लोग फिर से उनको मौका देंगे। भाजपा से मुकाबले के प्रश्न पर राय ने कहा कि भाजपा के पास चेहर, नीति और नीयत नहीं है। इनके नेता गाली गलौज पर उतर आए हैं। इनके पास कोई विजन नहीं है। लोग सब देख रहे हैं कि कौन काम करने वाला है और कौन केवल बातें करने वा ला।

यह भी पढ़ें: EC: चुनाव आयोग की AI को लेकर राजनीतिक दलों को सलाह, रखें ट्रांसपेरेंसी का ध्यान

दिल्ली चुनाव 2025
Advertisment
Advertisment