/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/o3Lf4QyBF1HR59ItHKqU.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
कनॉट प्लेस, वाईबीएन नेटवर्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद 9 फरवरी को राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने भगवान का आभार व्यक्त करते हुए अपने कठिन समय के बारे में बताया और कहा कि उनकी आस्था ही इस लड़ाई में उन्हें ताकत देती है। बता दें स्वाति मालीवाल ने उनसे 13 मई 2024 को दिल्ली के सीएम हाउस में हुए कथित बदसलूकी और मारपीट के मामले को लेकर ही यह बयान दिया कि, उनका साल काफी संघर्षों से भरा रहा।
बता दें स्वाति मालीवाल ने CM अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर अभद्रता और मारपीट का संगीन आरोप लगाए। मामले में अरविंद केजरीवाल की तरफ से कोई ठोस बयान ना आने की वजह से स्वाति ने खुद को काफी अकेला पाया। बता दें इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से लगातार आरोप लगाए गए कि इस बीजेपी के इशारे पर मामले का इतना आगे बढ़ाया गया।
इसे भी पढ़ें-Delhi: खंडहर में तब्दील हो गए 52 हजार फ्लैट्स, स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर लगाए सनसनीखेज आरोप
हनुमान मंदिर में पूजा, भगवान में आस्था को दर्शाया
स्वाति मालीवाल ने कहा, "पिछला एक साल मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल साल था। इस दौरान हम अकेले थे, लेकिन भगवान ने हमेशा हमारी मदद की। इस संघर्ष में सच्चाई के सामने आने की मेरी आस्था और विश्वास कभी भी डगमगाया नहीं। भगवान के आशीर्वाद से हम आज जीवित हैं और सच्चाई के साथ खड़े हैं।" स्वाति ने यह भी कहा कि उन्हें यकीन है कि सच्चाई का सामना करने वाली किसी भी बुराई में इतनी ताकत नहीं होती कि वह सच्चाई को दबा सके।
#WATCH दिल्ली: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "पिछला 1 साल मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल साल रहा है। इस पूरे साल में सिर्फ भगवान ने ही हमारी मदद की। हमने ये लड़ाई अकेले लड़ी। मेरा मानना है कि बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो, उसे सच्चाई के सामने झुकना ही पड़ता है। आज भगवान… https://t.co/cqK56idXxkpic.twitter.com/3eDsA1rlX8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2025
स्वाति की मां संगीता मालीवाल ने किया समर्थन
स्वाति मालीवाल की मां संगीता मालीवाल ने भी अपनी बेटी के संघर्ष को लेकर भावुक बयान दिया। उन्होंने कहा, "एक मां के रूप में अपनी बेटी को इस अकेलेपन और कठिनाई से जूझते हुए देखना बहुत दर्दनाक है, लेकिन मैं इस पर बहुत गर्व महसूस करती हूं। स्वाति ने हमेशा सच्चाई के लिए लड़ाई लड़ी और उसने कभी गलत नहीं किया।"
इसे भी पढ़ें-Delhi Election: केजरीवाल के घर यमुना का गंदा पानी लेकर पहुंची स्वाति मालीवाल, पुलिस ने हिरासत में लिया
स्वाति मालीवाल ने भगवान में अपनी आस्था जताई
स्वाति मालीवाल ने आगे कहा, "पिछला साल बहुत संघर्षपूर्ण था, लेकिन भगवान के साथ होने के कारण ही हम इस कठिन समय से निकल पाए। केवल भगवान ही हमारे साथ रहे और हमें इस लड़ाई में शक्ति दी। आज मैं यकीन करती हूं कि भगवान की आस्था और सच्चाई के प्रति विश्वास के कारण ही हम यह संघर्ष कर पाए।"
#WATCH दिल्ली: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/A6Xkons9Ai
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2025
Advertisment