/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/RrcFhqcrZFLf85LM84g3.jpg)
JUSTICE VERMA CASE
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
प्रयागराज, वाईबीएन नेटवर्क।
Advertisment
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन दिल्ली हाईकोर्ट के तत्कालीन जस्टिस यशवंत वर्मा का विरोध जारी रखेगी। बार एसोसिएशन ने उनके शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल तिवारी ने बताया कि शुक्रवार देर शाम बुलाई गई आपात बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जस्टिस वर्मा के मामले में हड़ताल जारी रखने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। शनिवार शाम को इस मुद्दे पर बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
कोलेजियम ने की थी तबादले की सिफारिश
Advertisment
सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की ओर से केंद्र सरकार से जस्टिस यशवंत वर्मा के इलाहाबाद हाईकोर्ट में तबादले की सिफारिश के साथ ही इलाहाबाद बार एसोसिएशन ने मंगलवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया था। इस बीच केंद्र सरकार ने जस्टिस वर्मा के इलाहाबाद तबादले को मंजूरी दे दी थी।
शुक्रवार को जारी हो चुका है नोटिफिकेशन
शुक्रवार को विधि एवं न्यास मंत्रालय के न्याय विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर जस्टिस वर्मा के तबादले की पुष्टि कर दी थी। नोटिफिकेशन में जानकारी दी गई थी कि भारत के राष्ट्रपति ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) संजीव खन्ना के साथ विचार - विमर्श के बाद जस्टिस वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं।
Advertisment
क्या है पूरा मामला
दिल्ली हाईकोर्ट के तत्कालीन जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी आवास से 14 मार्च को आग लगने के दौरान अधजली नोटों की गड्डियां बरामद होने की खबर सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी थी। कमेटी ने सरकारी आवास पर पहुंचकर जांच भी की। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने भी घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए दायर याचिका खारिज कर दी थी।
Advertisment