/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/04/82IzQfF2qVrBUt1rA6Cu.jpg)
Virendra Sachdeva
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने पहली सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को पार्टी ने टिकट दिया है। वहीं, कालकाजी से सीएम आतिशी के खिलाफ पूर्व सांसद रमेश विधूड़ी को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है।
बीजेपी ने पटपड़गंज सीट से रविंद्र सिंह नेगी, रोहिणी से बिजेंद्र गुप्ता और सीमापुरी से कुमारी रिंकू को टिकट दिया है। इसके अलावा शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, बादली से दीपक चौधरी, आरके पुरम से अनिल शर्मा और छतरपुर से करतार सिंह चतंवर को उम्मीदवार बनाया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/04/Cz9VjRy8Dfak6fHX4p1o.jpg)
इसके अलावा बीजेपी ने आदर्श नगर सीट से राजकुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, रिठाला से कुलवंत राणा, नांगलोई जाट से मनोज शौकीन, मंगोलपुरी सीट से राजकुमार चौहान, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, करोल बाग से दुष्यंत कुमार गौतम, पटेल नगर से राजकुमार आनंद, राजौरी गार्डन से सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, जनकपुरी से आशीष सूद और बिजवासन सीट से कैलाश गहलोत को टिकट दिया है।
नई दिल्ली सीट पर रोचक मुकाबला
प्रवेश वर्मा को टिकट मिलने से हाई-प्रोफाइल नई दिल्ली विधानसभा सीट पर रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। कांग्रेस ने इस सीट से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है। अब इस सीट पर केजरीवाल, प्रवेश वर्मा और संदीप दीक्षित के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा।
दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी अपने सभी प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। कांग्रेस ने अब तक 47 उम्मीदवार घोषित किए हैं।
Delhi Election: कालकाजी सीट पर CM आतिशी के सामने चुनावी मैदान में उतरेंगी अलका लांबा?
Delhi Election: उम्मीदवारों की सूची को लेकर भाजपा चलेगी MP वाला दांव?
Delhi Assembly Election: अब कांग्रेस उतरेगी वादों का पिटारा लेकर!
क्या आपका smartphone भी हो चुका है एक्सपायर , खतरनाक है इसका इस्तेमाल