/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/chhattisgarh-teacher-viral-video-2025-07-29-14-42-30.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। सरकारी स्कूलों की बदहाली और शिक्षकों की लापरवाही के वीडियो आए दिन वायरल होते रहे हैं। ताजा वायरल वीडियो में अंग्रेजी के शिक्षक इंग्लिश में Eleven और Nineteen नहीं लिख पा रहे हैं। वीडियो देखकर सैकड़ों यूजर्स ने नाराजगी जताई है। लोग सरकारी तंत्र और शिक्षकों की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं। यह वीडियो छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले का है।
क्या है पूरे वीडियो में?
वीडियो में दिख रहा कि स्कूल के एक शिक्षक से अंग्रेजी में 11 और 17 यानी Eleven और Nineteen लिखने के लिए कहा गया। उन्होंने ब्लैकबोर्ड पर जो लिखा, उसे देखकर सभी चौंक जा रहे। अंग्रेजी विषय के इस शिक्षक ने eleven की स्पेलिंग-aivene और nineteen की स्पेलिंग-ninithin लिखी। इतना नहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या सही है तो शिक्षक ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा, हां यही सही है। उन्हें अपनी गलती का जरा-सा भी एहसास नहीं था।
If you want to ruin a country, destroy its education system!
— Anuradha Tiwari (@talk2anuradha) July 27, 2025
This teacher who must be earning ₹70–80K/month, doesn’t even know how to spell 'Eleven'.
This is the price we’re paying for killing merit in the name of Reservation & social justice.
The downfall is already here! pic.twitter.com/whhM1F4ZK6
खुद को नहीं आती, मगर बच्चों को पढ़ा रहे
शिक्षक से यह भी कहा गया कि वो पढ़कर सुनाएं। उन्होंने 11 और 19 की स्पेलिंग पढ़कर भी सुनाई, लेकिन उनको अपनी गलती पता नहीं चली। हर दिन वह क्लास में बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाते हैं। एक यूजर ने कमेंट लिखा-अगर किसी देश को बर्बाद करना हो तो उसकी शिक्षा को बर्बाद कर दो। 70-80 हजार रुपए वेतन लेने वाला शिक्षक अंग्रेजी में इलेवन नहीं लिख पा रहा। शर्म की बात है।
4 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं Viral Video
इस वायरल वीडियो को 4 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। लोग लगातार कमेंट भी कर रहे हैं। कई यूजर ने शिक्षक के चयन पर सवाल उठाए। कुछ ने इसकी वजह आरक्षण बताया। यह भी कहा कि नौकरी की ऊंची पैरवी या कोटे से नौकरी मिली होगी। एक यूजर ने लिखा-यह घटना केवल एक व्यक्ति की नहीं है, बल्कि देश के पूरे शिक्षा सिस्टम की कमजोरी उजागर कर रहा।
teacher behavior issue | education department news | Chhattisgarh news | chattisgarh CM