Advertisment

Vande Bharat ट्रेन के स्लीपर कोच में होंगे कितने टॉयलेट, रेल मंत्री को क्यों करना पड़ा खुलासा?

Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ट्रायल रन के लिए तैयार है। रेल मंत्री ने खुलासा किया है कि इस ट्रेन के स्लीपर कोच में कितने टॉयलेट होंगे।

author-image
Pratiksha Parashar
vande bharat
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की जल्द ही शुरुआत होने वाली है। दरअसल, वंदे भारत ट्रेन में फिलहाल बैठने की सुविधा है, जिसकी वजह से लंबी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब वंदे भारत ट्रेन में स्लीपर बर्थ की शुरुआत की जा रही है, जिसमें यात्री आराम से सोते हुए सफर कर सकेंगे। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को ट्रायल रन के लिए तैयार कर लिया है। रेल मंत्री ने खुलासा किया है कि इस ट्रेन के स्लीपर कोच में कितने टॉयलेट होंगे।

ये भी पढ़ें: famous face: नूपुर लडेंगी चुनाव!, सोशल मीडिया पर नाम हो रहा है ट्रेंड

वंदे भारत के हर कोच में होंगे कितने टॉयलेट? 

आम तौर पर ट्रेन के स्लीपर डिब्बों में 4 टॉयलेट की व्यवस्था होती है। लंबे समय से ये सवाल था कि इस ट्रेन के हर कोच में कितने टॉयलेट होंगे, अब इसे लेकर रेल मंत्री ने खुलासा कर दिया है। दरअसल, कुछ समय पहले जब वंदे भारत के स्लीपर कोच बनाने के लिए कंपनी को ठेका दिया गया था, तो हर कोच में 3 टॉयलेट और एक मिनी पेंट्री कार होने का प्रावधान किया गया था। जिसके बाद रेलवे अधिकारियों के हवाले से खबर आई थी कि कोच प्लान में बदलाव किया गया है और वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में भी राजधानी एक्सप्रेस की तरह हर डब्बे में 4 टॉयलेट बनाए जाएंगे। लेकिन अब इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मामले पर कहा है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के हर डिब्बे में चार नहीं, तीन ही टॉयलेट्स होंगे। 

vande bharat

Advertisment

ये भी पढ़ें: One Nation One Election पर बीजेपी का सहयोगी भी नहीं है साथ, जानें जेपीसी की पहली बैठक में क्या हुआ?

वंदे भारत ट्रेन

वंदे भारत एक्सप्रेस एक स्वदेशी ट्रेन है, जिसे भारतीय रेलवे ने विकसित किया है। ये एक हाई स्पीड ट्रेन है जो अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलती है। वंदे भारत सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन है। ट्रेन में आरामदायक सीटें, एयर कंडीशनिंग, वाई-फाई, बेहतर शौचालय और स्वचालित दरवाजे जैसी सुविधाएं शामिल हैं। हालांकि अभी तक वंदे भारत में केवल सिटिंग की व्यवस्था थी और स्लीपर बर्थ नहीं थीं, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। 

ये भी पढ़ें: यूपी में एक समय पर दो सीएम, राज्यपाल की 'अनुकंपा' से जगदंबिका पाल ने किया था कल्याण सिंह का तख्तापलट

Advertisment
Advertisment