/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/n4pxDgXFQrPwuz7LdS4P.jpg)
Mallikarjun Kharge Photograph: (Google)
कलबुर्गी, वाईबीएन नेटवर्क।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अमेरिका से निर्वासित किए गए भारतीय नागरिकों के मामले में चुटकी लेते हुए कहा है कि मोदी हैं तो मुमकिन है। प्रधानमंत्री मोदी वहां (अमेरिका) गए हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति उनके दोस्त हैं, इस बारे में बात करेंगे। उन्होंने आगे कहा- प्रधानमंत्री मोदी कहते रहते हैं कि वे कुछ भी हल कर सकते हैं, क्योंकि अमेरिका हमारा दोस्त है, चीजें हल हो जाएंगी।
US Illegal Immigrants: भारतीयों को हथकड़ी में देख भड़के एस जयशंकर, दे डाली बड़ी चेतावनी
लोग आते - जाते रहते हैं, राष्ट्र स्थाई होता है
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि लोग आते-जाते रहते हैं लेकिन राष्ट्र स्थायी होता है। राष्ट्र के पक्ष में सोचने के बजाय, प्रधानमंत्री मोदी कहते रहते हैं कि ट्रम्प उनके दोस्त हैं। अगर ट्रम्प वास्तव में प्रधानमंत्री मोदी की बात सुनते हैं, तो वे हमारे लोगों को ऐसे क्यों निकाल रहे हैं?
#WATCH कलबुर्गी, कर्नाटक: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अमेरिका से निर्वासित किए गए भारतीय नागरिकों पर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी वहां (अमेरिका) गए हैं, वे इस बारे में बात करेंगे...प्रधानमंत्री मोदी कहते रहते हैं कि वे कुछ भी हल कर सकते हैं क्योंकि अमेरिका हमारा दोस्त है और… pic.twitter.com/Md4WTPnU4Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2025
मालवाहक उड़ान में क्यों भेजा
प्रधानमंत्री को अमेरिकी राष्ट्रपति से बात करनी चाहिए कि भारतीय नागरिकों को नियमित यात्री उड़ान से भेजने के बजाय मालवाहक उड़ान से क्यों भेजा। इसका मतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के दोस्त हमारे लोगों के साथ गुलामों जैसा व्यवहार कर रहे हैं। हम उन्हें वापस लाने के लिए अपना विमान भी भेज सकते थे।
US Deportation: विपक्ष हमलावर, हथकड़ी पहनकर सांसदों ने किया अप्रवासी मुद्दे पर प्रदर्शन
इस मामले में हमलावर रहा है विपक्ष
अमेरिका से भारत भेजे गए 104 अवैध प्रवासी भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार पर संसद में खूब हंगामा हुआ था। मामले में विपक्ष ने केंद्र सरकार से तीखे सवाल करते हुए वॉक आउट तक कर दिया था। भारतीयों को हथकड़ी लगाकर भेजने पर विपक्ष ने कड़ा एतराज दर्ज कराया था। मामले में विदेश मंत्री जयशंकर ने निर्वासितों ऐसे ही भेजे जाते रहने की बात कहकर विपक्ष से पल्ला छुड़ाया था।
अवैध अप्रवासियों के खिलाफ Donald trump का बड़ा कदम, C-17 सैन्य विमान से भेजे जा रहे इंडियंस
रणदीप सुरजेवाला ने उठाए थे सवाल
राज्यसभा में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाल ने सवाल उठाते हुए कहा था कि कोलंबिया जैसा देश अवैध प्रवासियों के साथ बदसलूकी के मामले में अमेरिका को आंखें दिखा सकता है, लेकिन भारत चुप है। उन्होंने कहा था कि 140 करोड़ भारतीयों का सीना छलनी हुआ है, इस मामले में राजनीति से ऊपर उठकर सोचने की जरूरत है। हमारे 104 नागरिकों को अमेरिका ने एक टॉयलेट वाले विमान में हथकड़ियां लगाकर भेज दिया और हमारी सरकार चुप रही। सुरेजवाला ने कहा था कि वहां सवा सात लाख भारतीय हैं, जिन्हें अमेरिका वहां से इसी प्रकार से निकालने की तैयारी कर रहा है।