Advertisment

मोदी कमजोर प्रधानमंत्री, देश को ऐसे PM की जरूरत, जो Rahul Gandhi का सामना कर सके: इमरान मसूद

कांग्रेस सांसद Imran Masood ने कहा है कि PM Modi एक कमजोर प्रधानमंत्री के रूप में सामने आए। देश को एक शक्तिशाली प्रधानमंत्री की जरूरत है, जो Rahul Gandhi का सामना कर सके।

author-image
Ranjan Kumar
masud

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी एक कमजोर प्रधानमंत्री के रूप में सामने आए। देश को एक शक्तिशाली प्रधानमंत्री की जरूरत है, जो राहुल गांधी का सामना कर सके। प्रधानमंत्री मोदी ने ये नहीं कहा कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। ट्रंप की बहादुरी देखिए और उन्होंने आज दोहराया कि उन्होंने युद्ध रोक दिया है। मसूद ने कल (29 जुलाई) को प्रधानमंत्री द्वारा लोकसभा में दिए गए भाषण के बाद बयान दिया है।  

चीन के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा: मसूद

मसूद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के बारे में एक शब्द नहीं कहा। इस सरकार को संप्रभुता और स्वाभिमान से अधिक व्यापार की चिंता है। हमारी बहनों का सिंदूर पोछा गया, उनके आंसू नहीं सूखे और हम साथ में क्रिकेट खेल रहे हैं। क्या हम व्यापार के लिए अपना स्वाभिमान गिरवी रखेंगे?

Advertisment

हमारे प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं?

कांग्रेस सांसद ने कहा, ट्रंप बयान दे रहे हैं और हमारे प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं? हमें इतना डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अमेरिका को भारत की उतनी जरूरत है, जितनी भारत को अमेरिका की।

imran masood | rahul gandhi | pm modi | narendra modi | Indian Parliament

pm modi narendra modi rahul gandhi imran masood Indian Parliament
Advertisment
Advertisment