Advertisment

Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा बने 'बिग बॉस 18' के विनर, ट्रॉफी के साथ घर ले गए लाखों की प्राइज मनी

Bigg Boss 18 Winner: सलमान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' को अपना विनर मिल चुका है। शो में सबको पीछे पछाड़कर करणवीर मेहरा ने ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। फैन्स करण की जीत का जश्न मना रहे हैं।

author-image
Pooja Attri
एडिट
Bigg Boss Winner

Bigg Boss Winner Photograph: (Google)

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Bigg Boss 18 Grand Finale: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का विनर घोषित हो चुका है। इस साल करणवीर मेहरा ने सभी कंटेस्टेंट को पछाड़कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। वहीं, इस साल सलमान खान के रिएलिटी शो के रनर अप विवियन डीसेना रहे हैं। दरअसल, अपने गेम से करणवीर मेहरा ने पिछले कई दिनों से लोगों को खूब एंटरटेन किया था। यही वजह रही कि वह इस साल ‘बिग बॉस 18’ में जीत हासिल कर पाए।     

‘बिग बॉस 18’ विनर बने करणवीर मेहरा 

पिछले कई दिनों से करणवीर मेहरा वोटिंग में सबसे आगे चल रहे थे। हालांकि, वोट ड्रेंट की बात की जाए तो विवियन डीसेना ने भी उन्हें कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर पाए। बता दें कि इस वक्त करणवीर की फैमिली और फ्रेंड्स उनकी जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस शो में विवियन डीसेना दूसरे नंबर पर, रजत दलाल तीसरे, जबकि चौथे और पांचवे नंबर पर अविनाश मिश्रा और चुम दरांग ने अपनी जगह बनाई। 

यह भी पढ़ें: TV Actress: टीवी की वो 5 हिट हसीनाएं, जिन्हें बड़े पर्दे पर नहीं मिली सफलता

Bigg Boss Winner
Bigg Boss Winner Photograph: (Google)

ट्रॉफी के साथ जीती 50 लाख की मोटी रकम

Advertisment

करणवीर न सिर्फ अपने साथ ‘बिग बॉस सीजन 18’ की ट्रॉफी लेकर घर पहुंचे, बल्कि उन्होंने 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी हासिल की। इसके अलावा शो के रनर अप विवियन डीसेना को भी कई तरह के खास प्राइज दिए गए। 

Bigg Boss Winner
Bigg Boss Winner Photograph: (Google)

 यह भी पढ़ें: शादी शीजन में यंग गर्ल्स दिखेंगी सबसे हसीन, पहनें Jannat Zubair जैसे स्टाइलिश साड़ी-सूट

इन कंटेस्टेंट की शानदार परफॉर्मेंस ने किया एंटरटेन

Advertisment

आपको बता दें कि सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' की शाम बेहद मजेदार थी, जिसमें सभी कंटेस्टेंट ने अपनी जबरदस्त परफोर्मेंस के जरिए लोगों को खूब एंटरटेन किया। वहीं, शिल्पा, विवियन और करण के डांस को लोगों ने खूब एंजॉय किया। 

Bigg Boss Winner
Bigg Boss Winner Photograph: (Google)

शो के फाइनलिस्ट बने थे ये 6 कंटेस्टेंट 

आपको बता दें कि इस बार सलमान के रिएलिटी शो में टॉप 5 की बजाय टॉप 6 कंटेस्टेंट ने अपनी जगह बनाई थी। इस लिस्ट में करणवीर मेहरा के साथ ही, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, चुम दरांग, रजत दलाल और ईशा सिंह का शामिल है। शो में चुम दरांग और करणवीर मेहरा का लव ट्राय एंगल भी दर्शकों को बेहद पसंद आया। हालांकि, इस रिश्ते को दोनों ने हमेशा ही दोस्ती का ही नाम दिया। 

Advertisment

यह भी पढ़ें:साड़ी के साथ अगर पहन लिए ऐसे 5 ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन्स तो दिखेंगी Janhvi Kapoor जैसी हसीन

यह भी पढ़ें:Types of sari petticoats: हर महिला के पास जरूर होने चाहिए ऐसे 5 तरह के पेटीकोट, साड़ी लुक बनेगा परफेक्ट

Advertisment
Advertisment