Advertisment

शादी शीजन में यंग गर्ल्स दिखेंगी सबसे हसीन, पहनें Jannat Zubair जैसे स्टाइलिश साड़ी-सूट

Jannat Zubair Ethnic Looks: आज हम आपके लिए फेमस टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत जुबैर के कुछ ऐसे एथनिक लुक्स लेकर आए हैं, जिनसे यंग गर्ल्स शादी शीजन में पहनने के लिए इन्सपिरेशन ले सकती हैं।

author-image
Pooja Attri
Jannat Zubair

Jannat Zubair Photograph: (Instagram)

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Jannat Zubair Ethnic Looks: जन्नत जुबैर एक फेमस टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वह अपनी एक्टिंग से ज्यादा खूबसूरती, डांस मूव्स और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। फैन्स जन्नत की खूबसूरती पर इस कदर फिदा हैं कि जैसे ही वह सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट डालती हैं तो वो तुरंत वायरल हो जाती है। एक्ट्रेस परफेक्ट फिगर और ग्लोइंग स्किन की मालकिन है, जो उन्हें हर आउटफिट फिर चाहे वेस्टर्न हो या एथनिक में शानदार लुक देने का काम करता है। ऐसे में आज हम आपके लिए जन्नत के कुछ ऐसे एथनिक लुक्स लेकर आए हैं, जिनसे यंग गर्ल्स शादी शीजन में पहनने के लिए इन्सपिरेशन ले सकती हैं।

गोल्डन बॉर्डर साड़ी

शिफॉन फैब्रिक वाली इस ऑफव्हाइट साड़ी में जन्नत हमेशा की तरह हसीन दिख रही हैं। गोल्डन बॉर्डर वाली इस सिंपल सिंपल साड़ी को उन्होंने मैचिंग हाफ स्लीव्स स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज और गोल्डन चोकर के साथ पहना। वेडिंग सीजन में ऐसी साड़ी पहनकर आप शादी में धमाल मचा देंगी।

Jannat Zubair
Jannat Zubair Photograph: (Instagram)

यह भी पढ़ें: देवर की शादी में अगर पहन लीं Shraddha Arya जैसी ये 5 खूबसूरत साड़ियां तो ब्यूटी पर फिदा हो जाएगा सारा जमाना

बेज डिजाइनर लहंगा

Advertisment

बेज कलर के इस डिजाइनर लहंगे में जन्नत बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं। गोल्डन एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर वाले इस लहंगे को उन्होंने हाफ स्लीव्स मैचिंग चोली और चांदबाली के साथ स्टाइल किया। अगर आप दोस्त या सहेली की शादी में ऐसा लहंगा पहनेंगी तो आपके पीछे लड़कों की लाइन लग जाएगी। 

Jannat Zubair
Jannat Zubair Photograph: (Instagram)

जरी वर्क प्रीड्रेप साड़ी

ऑफव्हाइट कलर की इस प्रीड्रेप साड़ी में जन्नत किसी परी जैसी खूबसूरत दिख रही हैं। जरी वर्क बॉर्डर वाली इस स्टाइलिश साड़ी को उन्होंने फुल स्लीव्स स्क्वायर नेक चोली, गोल्डन पर्ल झुमके और मैचिंग पोटली बैग के साथ कैरी किया। सहेली की शादी में अगर आप ऐसे तैयार होकर जाएंगी तो बेहद क्लासी दिखेंगी।

Advertisment
Jannat Zubair
Jannat Zubair Photograph: (Instagram)

यह भी पढ़ें:कॉलेज गर्ल फेयरवेल पार्टी में पहनें Keerthy Suresh की ये 5 स्टाइलिश ड्रेसेस, दिखेंगी पटाखा गुड्डी

बनारसी लाल अनारकली

लाल रंग के इस बनारसी स्टाइल सूट में जन्नत बेहद खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं। गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वर्क और स्क्वायर नेकलाइन वाले इस सूट को उन्होंने मैचिंग दुपट्टे और हैवी गोल्डन चोकर के साथ कैरी किया। वेडिंग सीजन में ऐसे ट्रेंडी सूट को पहनकर आप पूरी लाइमलाइट चुरा लेंगी।

Advertisment
Jannat Zubair
Jannat Zubair Photograph: (Instagram)

ब्लैक शिफॉन साड़ी

ब्लैक कलर की इस शिफॉन साड़ी में जन्नत बेहद ट्रेंडी और स्टाइलिश दिख रही हैं। गोल्डन वर्क बॉर्डर वाली इस लाइट साड़ी को उन्होंने मैचिंग स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज और डिजाइनर गोल्डन हैंड बैग के साथ पहना। शादी सीजन में जन्नत की लुक को कॉपी करके आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी।

Jannat Zubair
Jannat Zubair Photograph: (Instagram)

यह भी पढ़ें:साड़ी के साथ अगर पहन लिए ऐसे 5 ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन्स तो दिखेंगी Janhvi Kapoor जैसी हसीन

यह भी पढ़ें:Types of sari petticoats: हर महिला के पास जरूर होने चाहिए ऐसे 5 तरह के पेटीकोट, साड़ी लुक बनेगा परफेक्ट

Advertisment
Advertisment