Advertisment

Teachers' Day: बॉलीवुड के सितारे जिन्होंने पर्दे पर निभाई टीचर की यादगार भूमिकाएं

हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। सिनेमा ने भी समय-समय पर ऐसे किरदारों को बड़े पर्दे पर उतारा है, जिन्होंने शिक्षकों की अहमियत को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया। इन फिल्मों और कलाकारों ने साबित किया कि शिक्षक जीवन जीने का असली सबक भी सिखाते हैं।

author-image
YBN News
TeachersDayBollywoodstars

TeachersDayBollywoodstars Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई। हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। भारतीय सिनेमा ने भी समय-समय पर ऐसे किरदारों को बड़े पर्दे पर उतारा है, जिन्होंने शिक्षकों की अहमियत को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया। इन फिल्मों और कलाकारों ने साबित किया कि शिक्षक सिर्फ पढ़ाई ही नहीं कराते, बल्कि वे जीवन जीने का असली सबक भी सिखाते हैं।

5 सितंबर शिक्षक दिवस

जानकारी हो कि यह दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है और समाज को शिक्षा, प्रेरणा और दिशा देने वाले सभी गुरुओं को समर्पित है। फिल्मों की दुनिया ने भी समय-समय पर ऐसे किरदार गढ़े हैं। भारतीय सिनेमा ने भी बार-बार पर्दे पर ऐसे यादगार किरदार गढ़े हैं, जिन्होंने शिक्षक की भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी।

बॉलीवुड में शिक्षकों के यादगार किरदार-

शाहरुख खान – ‘मोहब्बतें’

शाहरुख खान की ‘मोहब्बतें’ में संगीत शिक्षक का रोल  दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी । राज आर्यन मल्होत्रा के किरदार में शाहरुख ने संगीत शिक्षक बनकर छात्रों को प्यार और जिंदगी का असली मतलब समझाया।

ऋतिक रोशन – ‘सुपर 30’

ऋतिक रोशन का ‘सुपर 30’ में आनंद कुमार का किरदार ये सभी किरदार दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ चुके हैं। ऋतिक ने असल जिंदगी के शिक्षक आनंद कुमार का किरदार निभाया, जिन्होंने गरीब बच्चों को आईआईटी जैसी कठिन परीक्षा के लिए तैयार किया। यह फिल्म शिक्षा की असली शक्ति को दिखाती है।

अमिताभ बच्चन – ‘ब्लैक’

Advertisment

अमिताभ बच्चन की ‘ब्लैक’ में गाइडिंग रोल का तो क्या हीं कहना । इस फिल्म में बिग बी ने एक ऐसी बच्ची के जीवन में रोशनी भरी, जो सुन और बोल नहीं सकती थी। उनका गाइडिंग रोल हिंदी सिनेमा में हमेशा याद किया जाएगा।

आमिर खान – ‘तारे ज़मीन पर’

आमिर खान की ‘तारे ज़मीन पर’ के आर्ट टीचर तो एक हीं बन गई। आमिर खान का राम शंकर निकुंभ का किरदार बच्चों की समझ और  संवेदनाओं को सामने लाता है। उन्होंने साबित किया कि एक सच्चा शिक्षक बच्चे की क्षमताओं को पहचान कर उसकी जिंदगी बदल सकता है।

रानी मुखर्जी – ‘हिचकी’

वहीं, रानी मुखर्जी की ‘हिचकी’ ने यह संदेश दिया कि शिक्षक अपनी कमियों के बावजूद समाज को राह दिखा सकते हैं। रानी ने एक ऐसी शिक्षिका का रोल निभाया जो खुद बीमारी से जूझते हुए भी छात्रों को प्रेरित करती है। यह फिल्म बताती है कि शिक्षक खुद एक उदाहरण बनकर बच्चों को जिंदगी की चुनौतियों से लड़ना सिखाते हैं।

बोमन ईरानी – ‘3 इडियट्स’

Advertisment

सख्त प्रिंसिपल वायरस के किरदार में बोमन ईरानी ने शिक्षा व्यवस्था पर एक अलग ही बहस छेड़ दी, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है। इसके अलावा ‘चक दे इंडिया’ में कोच बने शाहरुख खान, ‘इकबाल’ में नसीरुद्दीन शाह और ‘चॉक एंड डस्टर’ में शबाना आज़मी व जूही चावला के किरदार भी प्रेरणा के स्रोत रहे। 'आरक्षण' में अमिताभ बच्चन ने एक आदर्शवादी प्रिंसिपल के रूप में शिक्षक की भूमिका को एक नई ऊंचाई दी। इन सभी किरदारों ने हमें सिखाया है कि एक अच्छा शिक्षक सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाता है।

इन सभी फिल्मों और किरदारों ने यह साबित किया कि शिक्षक सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं होते, बल्कि वे छात्रों और समाज की दिशा तय करने वाले सच्चे मार्गदर्शक होते हैं।

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment