Advertisment

Encroachment-जिला अस्पताल के सामने से क्यों नहीं हट रहा है अतिक्रमण ?

गाजियाबाद के पुराने जिला चिकित्सालय के सामने हो रहा है अतिक्रमण एम्बुलेंस जाने के रास्ते में खड़ी होती है गाड़ियां लगी होती है खाने पीने की दुकानें।

author-image
Kapil Mehra
एडिट
Sunil Kumar

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

हम नहीं सुधरेंगे जी हां यह शब्द अगर अतिक्रमण करने वालों के लिए इस्तेमाल किया जाए तो इसमें को शक नहीं होगा।

गाजियाबाद के पुराने वह जिला चिकित्सालय MMG के मुख्य द्वार के सामने अतिक्रमणकारियों इस कदर हावी है कि अभी शिवरात्रि का मेला खत्म हुए 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए हैं उन्होंने दोबारा से जगह पर कब्जा करना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें - निगम में भ्रष्टाचार जोरों पर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लटकाया जाता है महीनों, रूपयों की होती है मांग

शिवरात्रि के समय हटाया गया था

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

यह भी पढ़ें - साप्ताहिक बाजार हुए बेलगाम, दुकान पहुंची मुख्य सड़क तक

बता दे हम पहले भी अतिक्रमण के खिलाफ खबरें प्रमुखता से प्रकाशित कर चुके हैं जिस पर शायद पुलिस, निगम प्रशासन ने संज्ञान लेना जरूरी नहीं समझा, महाशिवरात्रि के लिए मंदिर के आसपास से अतिक्रमण पूरी तरह से हटा दिया गया था लेकिन जैसे ही शिवरात्रि का जल समाप्त हुआ वैसे ही अतिक्रमण करने वाले दोबारा आ धमके।

Advertisment

यह भी पढ़ें - जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर हो रहे अतिक्रमण के लिए कौन है जिम्मेदार

किसकी शह पर हो रहा है अतिक्रमण ?

लगता है अतिक्रमण करने वाले माफियाओं को पुलिस का डर नहीं है या फिर पुलिस, निगम या GDA की मिलीगत भगत से इन लोगों को अतिक्रमण करने का परमिट मिला हुआ है।

दुबारा हुआ अतिक्रमण 

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

अपराध 

आखिरकार अस्पताल के सामने का रास्ता क्यों रोका जा रहा है जैसा की माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आदेश है कि एंबुलेंस जाने का रास्ता बाधित करना एक गंभीर अपराध की श्रेणी में माना जाता है फिर भी एंबुलेंस को अस्पताल के सामने से न होकर आगे से घूम कर अस्पताल में दाखिल होना पड़ता है।

Advertisment

जिससे बाहर खड़े होने वाली ई-रिक्षाएं और वहां से गुजरने वाले वाहनों से होने वाले जाम का सामना करना पड़ता है आखिरकार जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी इस पर कब लेंगे संज्ञान। 

पुलिस चौकी है महज़ 10 मीटर की दूरी पर 

बता दे जिला चिकित्सालय के 10 मीटर के दायरे में आती है दूधेश्वर नाथ मंदिर पुलिस चौकी फिर भी अतिक्रमणकारियों इस कदर अपनी मनमानी पर उतारू है कि उनके अंदर शायद अब पुलिस का डर भी नहीं बचा है कहीं छोले भटूरे तो कहीं नान की ठेलिया लगी हुई जो जिला चिकित्सालय के मुख्य द्वार के सामने का रास्ता बाधित करी हुई है। 

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

यह भी पढ़ें - ख़बर का असर, बदली गई खराब स्ट्रीट लाइट, निगम ने लिया संज्ञान

Advertisment

कब होगी कार्रवाई ?

अब देखना है पुलिस प्रशासन, नगर निगम या जिला प्रशासन या GDA के अधिकारी अपना पीला पंजा इन अतिक्रमणकारियों पर कब चलाएंगे ?

निगम ने किया इनकार 

जब इस बाबत नगर निगम महापौर सुनीता दयाल से बात करी गई तो उनके सचिव मनीष शर्मा ने यह साफ किया कि निगम द्वारा इस तरह के कोई भी ठेके किसी भी ठेली पटरी वाले को आवंटित नहीं किए गए हैं। यह सिर्फ अतिक्रमणकारी है निगम इन पर पहले भी कारवाही कर चुका है, समय समय पर निगम शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाता रहता है।

Advertisment
Advertisment