Advertisment

Ghaziabad Crime -सिहानी गेट पुलिस की देर रात मुठभेड़, चोर गिरफ्तार, एक बदमाश घायल

गाज़ियाबाद पुलिस ने क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।इस मुठभेड़ ने एक बार फिर पुलिस की तत्परता और अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैये को दर्शाया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

author-image
Kapil Mehra
encounter
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

गाज़ियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में देर रात हुई एक पुलिस मुठभेड़ में दो चोरों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। मामले की जानकारी एसीपी नंदीग्राम पूनम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

मुठभेड़ का विवरण

Advertisment

एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि विगत कुछ दिनों से सिहानी गेट थाना क्षेत्र में वाहनों से बैटरी चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं। इन मामलों का संज्ञान लेते हुए थाना स्तर पर विशेष टीमें गठित की गई थीं। मंगलवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि पटेल नगर और लोहिया नगर में वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले चोर डीपीएस कट की ओर से स्कूटी पर आने वाले हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर चेकिंग शुरू की। तभी स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वे तेजी से स्कूटी भगाकर भागने लगे। पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर उन्हें रोकने का प्रयास किया। हमदर्द ग्राउंड के पास स्कूटी फिसल गई, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी।

आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश, आंशु, के पैर में गोली लगी। उसे घायल अवस्था में तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरे अभियुक्त, प्रमोद, को भी मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisment

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

बरामद सामान

पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, चोरी की 24 बैटरी, और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की। मौके पर एक बैटरी मिली, जबकि अभियुक्त प्रमोद की निशानदेही पर 23 अन्य बैटरी बरामद की गईं।

Advertisment

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

अभियुक्तों का अपराध

एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे चोरी की स्कूटी का उपयोग कर गाज़ियाबाद और एनसीआर क्षेत्र में रात व दिन के समय खड़े वाहनों से बैटरी चुराते थे। यह गिरोह संगठित रूप से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। एसीपी ने कहा कि बैटरी चोरी की अन्य घटनाओं में भी इन अभियुक्तों की संलिप्तता की जांच की जा रही है ताकि इस अपराध के नेटवर्क का पूरी तरह से पर्दाफाश हो सके।

नागरिकों से अपील

एसीपी पूनम मिश्रा ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर पार्क करें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। गाज़ियाबाद पुलिस ने क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

ghaziabad dm | Ghaziabad District Hospital | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad administration | Dhir Singh Ghaziabad | BJP MP protest Ghaziabad | BJP Ghaziabad | ghaziabad | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today | ghaziabad police | Crime | crimenews | crime news | Crime News India | crime report | crime story India | cyber crime | cyber crimes | hindi crime update | Indian Crime News

crime news ghaziabad ghaziabad police ghaziabad latest news Ghaziabad District Hospital ghaziabad dm Crime ghaziabad news cyber crimes cyber crime Indian Crime News Crime News India crime story India hindi crime update Ghaziabad administration crime report Dhir Singh Ghaziabad Ghaziabad Crime News BJP MP protest Ghaziabad Ghaziabad news today crimenews Ghaziabad Field reporting BJP Ghaziabad
Advertisment
Advertisment