Advertisment

Ghaziabad News -दिल्ली-गाजियाबाद से लापता चार युवतियों को क्राइम ब्रांच ने बरामद किया, स्वजन को सौंपा

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अपनी तत्परता और कुशल जांच से चार परिवारों को उनके प्रियजनों से मिलाने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई न केवल पुलिस की कार्यकुशलता को दर्शाती है, बल्कि समाज में जागरूकता और सहयोग की आवश्यकता को भी रेखांकित करती है।

author-image
Kapil Mehra
police traning

file photo

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

दिल्ली के विभिन्न इलाकों से लापता हुई चार युवतियों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली और गाजियाबाद से बरामद कर उनके स्वजन से मिलवा दिया है। इन चारों मामलों में युवतियों का पता लगाने में मदद करने वालों के लिए दिल्ली पुलिस ने 20-20 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी। क्राइम ब्रांच की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ से इन युवतियों को सुरक्षित उनके परिवारों तक पहुंचाया गया।

पहला मामला: नरेला से 30 वर्षीय युवती बरामद

एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम ब्रांच) मंगेश कश्यप ने बताया कि पहला मामला 25 नवंबर 2024 को नरेला थाने में दर्ज हुआ था, जब एक 30 वर्षीय युवती के स्वजन ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। क्राइम ब्रांच ने लापता युवतियों का डाटा जिपनेट और थानों से एकत्र किया और घटनास्थलों का दौरा किया। परिवार के सदस्यों से पूछताछ और गहन जांच के बाद युवती को दिल्ली से बरामद कर लिया गया। पूछताछ में युवती ने बताया कि वह पारिवारिक तनाव के कारण बिना बताए घर छोड़कर चली गई थी।

दूसरा मामला: निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से बरामद

दूसरे मामले में, 31 जनवरी 2025 को नरेला थाने में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच के बाद नरेला के गांव बकनेर की रहने वाली युवती को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से बरामद किया। युवती ने पूछताछ में खुलासा किया कि पारिवारिक कारणों से तनाव में होने के चलते उसने घर छोड़ दिया था।

तीसरा मामला: गाजियाबाद से 18 वर्षीय युवती बरामद

तीसरे मामले में, 31 जनवरी 2025 को अलीपुर थाने में एक व्यक्ति ने अपनी 18 वर्षीय बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज की थी। क्राइम ब्रांच ने जांच के दौरान सोम बाजार चौक, सिंघु बॉर्डर, अलीपुर की रहने वाली युवती को गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन से बरामद किया। युवती ने बताया कि वह तनाव के कारण घर छोड़कर चली गई थी।

चौथा मामला: 19 वर्षीय युवती दिल्ली से बरामद

Advertisment

चौथे मामले में, 1 मार्च 2025 को नरेला थाने में एक व्यक्ति ने अपनी 19 वर्षीय बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने गहन जांच के बाद युवती को दिल्ली से बरामद कर उसके स्वजन को सौंप दिया। इस मामले में भी युवती ने तनाव को घर छोड़ने का कारण बताया।

पुलिस की कार्रवाई और इनाम की घोषणा

एडिशनल पुलिस कमिश्नर मंगेश कश्यप ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने सभी मामलों में त्वरित और समन्वित कार्रवाई की। थानों और जिपनेट से डाटा एकत्र करने के साथ-साथ परिवार के सदस्यों से पूछताछ और संभावित स्थानों की जांच की गई। सभी युवतियों को सुरक्षित बरामद कर उनके परिवारों को सौंप दिया गया। इन मामलों में सूचना देने वालों के लिए दिल्ली पुलिस ने प्रत्येक मामले में 20,000 रुपये के इनाम की घोषणा की थी, जिसे जल्द ही वितरित किया जाएगा।

पुलिस की अपील

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ संवाद बनाए रखें और तनाव या पारिवारिक विवाद की स्थिति में उचित कदम उठाएं। साथ ही, पुलिस ने लोगों से किसी भी लापता व्यक्ति की सूचना तुरंत नजदीकी थाने में देने का अनुरोध किया है ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।

Advertisment

ghaziabad | BJP Ghaziabad | Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad dm | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today | ghaziabad police | Ghaziabad Police Case | Ghaziabad protest | Ghaziabad Viral News 

ghaziabad ghaziabad police ghaziabad latest news Ghaziabad District Hospital ghaziabad dm ghaziabad news Ghaziabad administration Ghaziabad Viral News Ghaziabad Crime News Ghaziabad Police Case Ghaziabad protest Ghaziabad news today Ghaziabad Field reporting BJP Ghaziabad
Advertisment
Advertisment