/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/06/c4wdkJQyL3N6DKdQtATs.png)
Photograph: (google )
दिल्ली वाईबीएन नेटवर्क-
5 जनवरी से ही अमेरिका में चक्रवाती तूफान ब्लेयर ने कहर बरपा रखा है। इस तूफ़ान ने अमेरिका के लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है। इस तूफ़ान के कारण अमेरिका के 40 राज्यों के 25 करोड़ लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अमेरिका के मैदानी इलाकों, मध्य-पश्चिम और मध्य-अटलांटिक क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बर्फीली बारिश ने दहशत पैदा कर दी है।
ये भी पढ़ें: AMERICAN NSA VISIT: ट्रंप की शपथ से पहले जेक सुलिवन की यात्रा के मायने
अमेरिकी मीडिया फर्स्ट पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिकअगर कोई कंसास से अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन जाना चाहता है, तो उसके लिए यह सफर काफी मुश्किल हो सकता है। नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (दोनों एजेंसियों ने पहले ही अनुमान लगाया था कि इस साल इस दशक की सबसे भारी बर्फबारी होने की संभावना है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/06/up3XktMU58jGzddFLKyL.png)
क्यों आया ‘ब्लेयर’ तूफान
वेदर चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक यह तूफान आर्कटिक आउटब्रेक की वजह से आया हैनेशनल वेदर सर्विस आर्कटिक आउटब्रेक को बहुत ठंडी हवा का एक समूह बताती है। रिपोर्ट के मुताबिक मौसम सेवा ने बताया कि खाड़ी देशों में सबसे तीव्र तूफान औसतन हर 4 से 5 साल में आता है। लेकिन कुछ मौसम विज्ञानी इसे मौसम में बदलाव मान रहे हैं।
ये भी पढ़ें:UFO Crash: Viral Video के पीछे क्या है राज, सच या अफवाह?
यातायात बाधित
तूफ़ान ‘ब्लेयर’ के कारण अमेरिका में जल जीवन बाधित हो गया हैबुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ इसका असर यातायात पर भी देखने को मिल रहा है। आने वाले हफ़्ते में अमेरिका में तापमान सामान्य से करीब 15 से 25 डिग्री फ़ारेनहाइट कम रहने की उम्मीद है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/06/7p4jogE1hOi7SwK1UwFY.png)
इस मामले को लेकर केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने कहासोमवार (6 जनवरी) को राज्य की इमारतें बंद रहेंगी।पूरे अमेरिका में बर्फीले तूफान के कारण 1500 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। नेशनल वेदर सर्विस ने भारी बर्फबारी को लेकर चेतावनी भी जारी की है। इस हफ्ते अमेरिका के बड़े हिस्से में कड़ाके की ठंड जारी रहने और तापमान सामान्य से 12 से 25 डिग्री फारेनहाइट कम रहने का अनुमान है। रिपोर्ट के मुताबिकनॉर्थ कैरोलिना, मिसौरी, कंसास, टेक्सास और ओक्लाहोमा में करीब 40 हजार लोग बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Prashant Detained : गांधी मैदान में अनशन कर रहे प्रशांत किशोर गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: Pakistan-Taliban: युद्ध का नया मोर्चा, पाकिस्तान की नजर चिकन नेक पर!