/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/06/AwmtCf1bS31gmP6ce3qV.png)
Photograph: (google )
काबुल, वाईबीएन नेटवर्क: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है, ऐसा लग रहा है कि पहले से ही युद्ध के मोर्चों का सामना कर रही दुनिया को एक और मोर्चा खुलता हुआ दिख सकता है। अगर तनाव की स्थिति ऐसी ही रही तो जल्द ही हमें पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच युद्ध देखने को मिल सकता है। इस मामले को लेकर अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने युद्ध की तैयारी कर ली है।
क्या है पूरा मामला?
इस पूरे मामले ने तब तूल पकड़ा जब पाकिस्तान में हुए एक बड़े हमले में 50 अफगान लोगों की जान चली गई। इस हमले का जवाब देते हुए तालिबानी सेना ने दावा किया है कि उन्होंने जवाबी हमले में 20 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है। दूसरी तरफ टीटीपी ने पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों पर कब्जा कर लिया है, जिसके बाद तालिबान सरकार ने भी कहा कि वे अंग्रेजों द्वारा बनाई गई सीमा डूरंड रेखा को नहीं मानते हैं। इसका जवाब देने के लिए पाकिस्तानी सेना वाखान कॉरिडोर पर अपनी नापाक हरकतें करती नजर आ रही है, ये वही वाखान कॉरिडोर है जिसे अफगानिस्तान का सिर कहा जाता है।
पाकिस्तानी सेना के ऐसा करने का कारण यह है कि खुद को दुनिया की नंबर 1 सेना कहने वाले पाकिस्तान के 20 सैनिकों की मौत से उसके देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में उसकी बदनामी हुई थी। जिसके चलते पाकिस्तानी सेना ने यह कदम उठाया है।
ये भी पढ़ें: AMERICAN NSA VISIT: ट्रंप की शपथ से पहले जेक सुलिवन की यात्रा के मायने
पाकिस्तानी मीडिया में क्या चल रहा है?
पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो उनका कहना है कि अगर अफगानिस्तान डूरंड लाइन को नहीं मानता है तो पाकिस्तानी सेना वाखान कॉरिडोर को भी अपना हिस्सा मानती है। जिसे अंग्रेजों ने बफर जोन बना दिया था।
Pamir - Wakhan Corridor & Gilgit.
— Araib Ali Baig (@The_North_Blood) April 8, 2020
The Wakhan Corridor is a narrow strip of territory in North-Eastern Afghanistan that extends to China and separates Tajikistan from Pakistan. The corridor, wedged between the #Pamir Mountains to the north and the #Karakoram Range to the south, pic.twitter.com/A6qKuB0LIo
वाखान कॉरिडोर को अफ़गानिस्तान का चिकन नेक क्यों कहा जाता है?
वाखान कॉरिडोर एक ऐसा इलाका है जो अफ़गानिस्तान और चीन को सीधे जोड़ता है। जिसकी वजह से अफ़गानिस्तान को चीन से किसी भी तरह की चीज़ मंगवाने के लिए पाकिस्तान की ज़रूरत नहीं पड़ती। वाखान कॉरिडोर पर कब्ज़ा करके पाकिस्तान अफ़गानिस्तान का चीन से सीधा संपर्क खत्म करना चाहता है।
ये भी पढ़ें:UFO Crash: Viral Video के पीछे क्या है राज, सच या अफवाह?
ये भी पढ़ें: Prashant Detained : गांधी मैदान में अनशन कर रहे प्रशांत किशोर गिरफ्तार