/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/K599zRMHPBpsdsvu2OYd.png)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा किए 'ऑपेरशन सिंदूर' में 155 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। इस बात का खुलासा विश्व की सबसे विश्वसनीय संस्था open source inteligence update द्वारा किया गया है। पाकिस्तान ने भी अपने सभी मृत सैनिकों की सूची जारी कर दी है। भारतीय वायुसेना और सेना की यह कार्रवाई, अप्रैल में हुए पहलगाम हमले का जवाब थी। ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत, भारत ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर सटीक हमला कर उन्हें नष्ट किया।
पाकिस्तान को हुआ था भारी नुकसान
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने नौ रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया, जहाँ कुख्यात आतंकवादी और उनके कमांडर छिपे हुए थे। इस सर्जिकल कार्रवाई से आतंकी ढांचे को भारी नुकसान पहुँचा और भारत ने आतंकवाद के विरुद्ध एक तेज और निर्णायक जवाब दिया। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान द्वारा जारी डोजियर में भी यह स्वीकार किया गया कि भारत ने उसके 28 ठिकानों को तबाह किया
⚡ Exclusive: List of 155 Pakistan armed forces soldiers killed in India strikes during Operation Sindoor in May 2025: #OperationSindoorpic.twitter.com/xqi6IuWYRa
— OSINT Updates (@OsintUpdates) August 15, 2025
सात मई कयामत की रात बन गई पाकिस्तान के लिए
भारत को कोई क्षति नहीं
इस पूरे अभियान में भारतीय पक्ष को कोई सैन्य नुकसान नहीं हुआ। ऑपरेशन पूरी तरह रणनीतिक सोच, तकनीकी दक्षता और आत्मनिर्भर रक्षा प्रणाली की शक्ति का प्रतीक रहा, जिसने न केवल भारत की युद्ध तैयारियों को बल्कि उसकी रक्षा में आत्मनिर्भरता को भी उजागर किया
Air Force operation | indian army operation sindoor | india operation sindoor | news operation sindoor | operation sindoor briefing