Advertisment

Operation Sindoor में मारे गए 155 पाकिस्‍तानी सैनिक, OSINT की इंटेलीजेंस रिपोर्ट में खुलासा

ऑपरेशन सिंदूर भारत की ओर से अप्रैल में हुए पहलगाम हमले के जवाब में किया गया सटीक सैन्य अभियान था। इसमें 155 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 28 ठिकाने तबाह किए गए।

author-image
Suraj Kumar
Operation Sindoor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा किए 'ऑपेरशन सिंदूर' में 155 पाकिस्‍तानी सैनिक मारे गए थे। इस बात का खुलासा विश्व की सबसे विश्वसनीय संस्था open source inteligence update द्वारा किया गया है। पाकिस्‍तान ने भी अपने सभी मृत सैनिकों की सूची जारी कर दी है। भारतीय वायुसेना और सेना की यह कार्रवाई, अप्रैल में हुए पहलगाम हमले का जवाब थी। ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत, भारत ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर सटीक हमला कर उन्हें नष्ट किया। 

पाकिस्‍तान को हुआ था भारी नुकसान 

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने नौ रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया, जहाँ कुख्यात आतंकवादी और उनके कमांडर छिपे हुए थे। इस सर्जिकल कार्रवाई से आतंकी ढांचे को भारी नुकसान पहुँचा और भारत ने आतंकवाद के विरुद्ध एक तेज और निर्णायक जवाब दिया। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान द्वारा जारी डोजियर में भी यह स्वीकार किया गया कि भारत ने उसके 28 ठिकानों को तबाह किया

सात मई कयामत की रात बन गई पाकिस्तान के लिए 

पाकिस्तान के लिए 7 मई की रात भय और बर्बादी की कहानी बन गई। जिन ठिकानों से भारत के खिलाफ आतंक की साजिशें रची जाती थीं, वे पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिए गए। रिपोर्ट्स के अनुसार हमले के दौरान आतंकी संगठनों में भारी अफरा-तफरी मच गई थी और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां भी स्तब्ध रह गई थीं। ऑपरेशन सिंदूर ने स्पष्ट कर दिया कि भारत अब आतंक के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर कायम है। सीमा पार छिपे दुश्मनों को यह अच्छी तरह समझ आ गया कि अगर भारत पर हमला किया गया, तो जवाब दुगुनी ताकत और सटीकता से मिलेगा।
Advertisment

भारत को कोई क्षति नहीं 

इस पूरे अभियान में भारतीय पक्ष को कोई सैन्य नुकसान नहीं हुआ। ऑपरेशन पूरी तरह रणनीतिक सोच, तकनीकी दक्षता और आत्मनिर्भर रक्षा प्रणाली की शक्ति का प्रतीक रहा, जिसने न केवल भारत की युद्ध तैयारियों को बल्कि उसकी रक्षा में आत्मनिर्भरता को भी उजागर किया

Air Force operation | indian army operation sindoor | india operation sindoor | news operation sindoor | operation sindoor briefing

operation sindoor briefing news operation sindoor india operation sindoor indian army operation sindoor Air Force operation
Advertisment
Advertisment