/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/27/qm337p0OCDL81M7bL40k.jpg)
yellow Outfit Photograph: (Google)
Basant Panchami Yellow Outfit Ideas: सनातन धर्म में बसंत पंचमी का खास महत्व है। यह दिन विद्या की देवी मां सरस्वती को समर्पित होता है इसलिए इस दिन विधि-विधान से उनकी पूजा की जाती थी। ऐसा माना जाता है कि इस दिन मां सरस्वती धरती पर प्रकट हुई थीं। बसंत पंचमी को मां सरस्वती जयंती के तौर पर भी मनाया जाता है। यह दिन पीले रंग से जुड़ा हुआ है। पीला रंग ऊर्जा, खुशी और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। यही वजह है कि इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनने की परंपरा है। ऐसे में अगर आप भी बसंत पंचमी के लिए ट्रेंडी और स्टाइलिश येलो आउटफिट की तलाश में हैं तो आज हम आपके लिए बॉलीवुड हसीनाओं से इन्सपायर्ड पीले लिबाज लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप सबसे हसीन दिखेंगी।
श्रीलीला
साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला इस पीले अनारकली सूट में बेहद गॉर्जियस दिख रही हैं। सिल्वर गोटापट्टी बॉर्डर वाले इस शिफॉन फैब्रिक सूट को उन्होंने मैचिंग झुमके और ओपन फ्री हेयर स्टाइल के साथ पेयर किया। बसंत पंचमी के अवसर पर अगर आप कुछ लाइट मगर स्टाइलिश पहनना चाहती हैं तो श्रीलीला का यह सूट परफेक्ट है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/27/NWADaOJGWUyNKX8FYO2j.jpg)
यह भी पढ़ें:Engagement Outfit Idea: अपनी सगाई में पहनें Hania Aamir जैसे ये 5 खूबसूरत आउटफिट्स, दिखेंगी हुस्न की परी
पलक तिवारी
रस्ट येलो कलर के इस डिजाइन लहंगा चोली में पलक बहुत प्यारी नजर आ रही हैं। मिरर वर्क वाले इस लहंगे को उन्होंने नॉटेड बैक डिजाइन वाली स्ट्रेपी चोली और शिफॉन दुपट्टे के साथ स्टाइल किया। यंग गर्ल बसंत पंचमी पर ऐसे तैयार होंगी तो हर कोई ब्यूटी पर फिदा हो जाएगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/27/FojxaPONJbOoWvLCP0Ot.jpg)
यह भी पढ़ें:शादी सीजन में पहनें Karishma Kapoor जैसी 5 रॉयल साड़ियां, दिखेंगी एकदम महारानी
सारा अली खान
रॉ सिल्क फैब्रिक वाले इस येलो लहंगा चोली में सारा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। रेड बॉर्डर और गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले इस लहंगे को उन्होंने डीप वी नेकलाइन चोली और मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया। बसंत पंचमी में अपने लुक को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप ऐसे लहंगे के साथ हैवी चोकर को स्टाइल करें।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/27/MEa4Aam5cb4kcBFJhN1q.jpg)
यह भी पढ़ें:शादी सीजन में अगर पहन लीं Nora Fatehi जैसी ट्रेंडी साड़ियां तो जल जाएंगी सारी सहेलियां
श्रद्धा कपूर
मस्टर्ड कलर की इस शिफॉन साड़ी में श्रद्धा के चेहरे से नजर हटाए न हटें। चिकनकारी वर्क वाली इस साड़ी को उन्होंने स्क्वायर नेकलाइन मैचिंग ब्लाउज, मांग टीका और कंगन के साथ स्टाइल किया। श्रद्धा जैसी सिंपल और स्टाइलिश साड़ी बसंत पंचमी जैसे अवसरों के लिए एकदम परफेक्ट च्वाइस है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/27/yiOPBoMFD6pt18xs1Ii4.jpg)
आलिया भट्ट
येलो कलर के इस बंद गले अनारकली सूट में आलिया की स्माइल फैन्स को दीवाना बना रही है। चिकनकारी वर्क वाले इस फुलस्लीव्स सूट को उन्होंने ऑक्सीडाइड चांदबाली और सटल मेकअप के साथ स्टाइल किया। बसंत पंचमी पर अगर आप ऐसा सूट पहनेंगी तो बेहद रॉयल दिखेंगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/27/olaRrQxyx1kpT5rdFcDc.jpg)
यह भी पढ़ें:शादी शीजन में यंग गर्ल्स दिखेंगी सबसे हसीन, पहनें Jannat Zubair जैसे स्टाइलिश साड़ी-सूट