Advertisment

शादी के हर एक फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं Divyanka Tripathi के ये 5 लेटेस्ट सूट डिजाइन्स

Divyanka Tripathi Suit Looks: आज हम आपके लिए दिव्यांका का कुछ ऐसे खूबसूरत सूट कलेक्शन लेकर आए हैं, जिनसे आप हर ऑकेजन पर पहनने के लिए आइडिया ले सकती हैं।

author-image
Pooja Attri
Divyanka Tripathi

Divyanka Tripathi Photograph: (instagram)

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Divyanka Tripathi Suit Looks: दिव्यांका त्रिपाठी टीवी जगत की एक फेमस एक्ट्रेस हैं। वह एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपनी फैशन सेंस की वजह से भी काफी चर्चा में रहती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस 40 साल की उम्र में भी बेहद हसीन दिखती हैं, वह अपने हर लुक से फैन्स का दिल जीत लेती हैं, खासकर उनके एथिनक लुक्स कमाल के होते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए दिव्यांका का कुछ ऐसे खूबसूरत सूट कलेक्शन लेकर आए हैं, जिनसे आप हर ऑकेजन पर पहनने के लिए आइडिया ले सकती हैं। 

बेज शॉर्ट अनारकली

बेज कलर के इस शॉर्ट अनारकली स्टाइल सूट में दिव्यांका बेहद क्यूट अंदाज में नजर आ रही हैं। गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले इस शॉर्ट अनारकली को उन्होंने मैचिंग शरारा, नेट दुपट्टा और गोल्डन चांदबाली के साथ पहना। अगर आप फैमिली गेदरिंग में ऐसे तैयार होकर जाएंगी तो बहुत सुंदर दिखेंगी।

Advertisment
Divyanka Tripathi
Divyanka Tripathi Photograph: (instagram)

 यह भी पढ़ें: शादी सीजन में पहनें Karishma Kapoor जैसी 5 रॉयल साड़ियां, दिखेंगी एकदम महारानी

ग्रीन वेलवेट सूट

Advertisment

मेहंदिया ग्रीन कलर के इस शॉर्ट वेलवेट सूट में दिव्यांका बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। गोल्डन येलो बॉर्डर वाले इस कुर्ते को उन्होंने येलो कलर की धोती स्टाइल पैंट और मैचिंग प्रिंटेड दुपट्टे के साथ कैरी किया। अगर आप किसी की का मेहंदी फंक्शन अटैंड करने जा रही हैं तो दिव्यांका के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Divyanka Tripathi
Divyanka Tripathi Photograph: (instagram)

यह भी पढ़ें:शादी सीजन में अगर पहन लीं Nora Fatehi जैसी ट्रेंडी साड़ियां तो जल जाएंगी सारी सहेलियां

Advertisment

लाल शरारा सूट

सुर्ख लाल रंग के इस शरारा सेट में दिव्यांका बिल्कुल नई नवेली दुल्हन की तरह सजी हुई हैं। इस हैवी गोल्डन एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर वाले सूट को उन्होंने शिफॉन शरारा, मैचिंग ऑर्गेंजा दुपट्टा और हैवी गोल्डन झुमके के साथ कैरी किया। शादी फंक्शन में अगर आप इस तरह से सजकर जाएंगी तो हर कोई आपको ही देखता रह जाएगा।

Divyanka Tripathi
Divyanka Tripathi Photograph: (instagram)

बनारसी स्टाइल शरारा  

बेज कलर के इस शरारा सूट में दिव्यांका बेहद गॉर्जियस और ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं। गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले सूट को उन्होंने ब्राउन कलर के बनारसी शरारा, मैचिंग दुपट्टे और चांदबाली के साथ स्टाइल किया। दिव्यांका यह सूट डिजाइन हर ऑकेजन के लिए परफेक्ट लुक दे सकता है।

Divyanka Tripathi
Divyanka Tripathi Photograph: (instagram)

यह भी पढ़ें:शादी शीजन में यंग गर्ल्स दिखेंगी सबसे हसीन, पहनें Jannat Zubair जैसे स्टाइलिश साड़ी-सूट

हैवी जरी वर्क शरारा

ब्लू कलर के इस हैवी वर्क शरारा सूट में दिव्यांका बेहद एलिगेंट और क्लासी नजर आ रही हैं। हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले इस शॉर्ट कुर्ते के साथ उन्होंने मैचिंग शरारा, शिफॉन दुपट्टा और सिल्वर नेकपीस को पेयर किया। शादी फंक्शन या नाइट पार्टी में अगर आप ऐसा आउटफिट पहनकर जाएंगी तो बेहद स्टाइलिश दिखेंगी।

Divyanka Tripathi
Divyanka Tripathi Photograph: (instagram)

 यह भी पढ़ें:साड़ी-लहंगे छोड़िए, इस बार शादी सीजन में ट्राई कीजिए Kiara Advani के यूनीक ट्रेंडी आउटफिट्स

Advertisment
Advertisment