/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/21/Q5WPp4Y1rOzQhwFmJ3FU.jpg)
Kiara Advani Photograph: (instagram)
Kiara Advani Corset Looks: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी खूबसूरती और स्टाइल के चलते हमेशा लाइम लाइट में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस का परफेक्ट फिगर और फैशन सेंस इतने कमाल के हैं कि वह हर लिबाज में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं, खासकर एक्ट्रेस एथनिक लुक में तो कहर ढाती हैं। लेकिन अगर आप इस शादी सीजन एथनिक आउटफिट में डिफरेंट लुक अचीव करना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए कियारा के कुछ ऐसे इंडो वेस्टर्न लुक्स लेकर आए हैं, जो शादी सीजन में आपको यूनीक और स्टाइलिश लुक देने का काम करेंगे।
जरी वर्क कोर्सेट ड्रेस
पेस्टल पीच कलर के इस चमचमाची साड़ी स्टाइल कोर्सेट ड्रेस में कियारा हमेशा की तरह स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं। हैवी सिल्वर जरी वर्क वाले इस आउटफिट को उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स के साथ पहना। शादी सीजन में अगर आप इंडो वेस्टर्न लुक में दिखना चाहती हैं तो कियारा के इस लुक को कैरी कॉपी करें।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/21/WPHHx7vby3opUoN7b2Oo.jpg)
यह भी पढ़ें: शादी सीजन में अगर पहन लीं Nora Fatehi जैसी ट्रेंडी साड़ियां तो जल जाएंगी सारी सहेलियां
सेक्विन वर्क कोर्सेट ड्रेस
ब्राउन कलर की इस प्रीड्रेप साड़ी में कियारा बेहद कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। इस हैवी सेक्विन वर्क वाले इंडो वेस्टर्न आउटफिट को उन्होंने वेलवेट के ट्यूब नेक कोर्सेट ब्लाउज के साथ पेयर किया। साड़ी को अगर आप मॉर्डन टच देना चाहती हैं तो कियारा की यह ड्रेस परफेक्ट ऑप्शन है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/21/6EccKDqLAqCJInldpma9.jpg)
ऑफव्हाइट कोर्सेट ड्रेस
ऑफव्हाइट कलर के इस डिजाइन कोर्सेट आउटफिट में कियारा बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं, जिसके कोर्सेट पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरीवर्क लुक को और अट्रैक्टिव बना रहा है। ऐसे आउटफिट के साथ शादी में अगर आप गोल्डन ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी टीमअप करेंगी तो बेहद ट्रेंडी दिखेंगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/21/x8mvXclm158hXZQnEfQP.jpg)
यह भी पढ़ें:शादी शीजन में यंग गर्ल्स दिखेंगी सबसे हसीन, पहनें Jannat Zubair जैसे स्टाइलिश साड़ी-सूट
सिल्वर कोर्सेट लहंगा
हैवी जरी वर्क वाले इस सिल्वर इंडो वेस्टर्न आउटफिट में कियारा बेहद ब्यूटीफुल और एलिगेंट दिख रही हैं। इस डिजाइनर लहंगे के साथ उन्होंने मैंचिग डीप नेकलाइन कोर्सेट चोली को कैरी किया। शादी फंक्शन में अगर आप ऐसी ड्रेस के साथ लाइट सिल्वर ज्वेलरी को पेयर करेंगी तो बेहद हसीन दिखेंगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/21/tsZq1jmJuYYpzjHfU4tM.jpg)
यह भी पढ़ें:साड़ी के साथ अगर पहन लिए ऐसे 5 ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन्स तो दिखेंगी Janhvi Kapoor जैसी हसीन
यह भी पढ़ें:Types of sari petticoats: हर महिला के पास जरूर होने चाहिए ऐसे 5 तरह के पेटीकोट, साड़ी लुक बनेगा परफेक्ट