/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/28/1wTrPlyhOdKco5XLvi9D.jpg)
Elli AvrRam Photograph: (instagram)
Elli AvrRam Ethnic Looks: बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर स्टाइलिश वेस्टर्न आउटफिट्स में देखी जाती हैं। लेकिन एली के एथनिक लुक्स भी बेहद कमाल के होते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए स्वेडिश ग्रीक मूल की एक्ट्रेस एली के ऐसे देसी लुक्स लेकर आए हैं, जिनसे आप शादी फंक्शन जैसे कई ऑकेजन पर पहनने के लिए आइडिया ले सकती है। आइए देखें एली अवराम के खूबसूरत देसी लुक्स।
ऑफव्हाइट लहंगा
ऑफव्हाइट कलर के इस प्रिंटेड लहंगा चोली में एली किसी खूबसूरत परी जैसी नजर आ रही हैं। फ्लोरल डिजाइन वाले इस प्लेटेड लहंगे के साथ उन्होंने डीप वी नेकलाइन स्टाइलिश चोली और ऑर्गेंजा दुपट्टे को पेयर किया। शादी फंक्शन में ऐसे लाइट और स्टाइलिश आउटफिट को पहनकर आप परम सुंदरी दिखेंगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/28/vY74DJ7fg7FTS5WdWVYI.jpg)
साटन लंहगा
गाजरी शेड वाले इस साटन के लहंगा चोली में एली के चेहरे से नजर हटाना मुश्किल है। ग्रीन बॉर्डर वाले इस प्रिंटेड लहंगे को उन्होंने यू नेकलाइन चोली, मैचिंग दुपट्टे और लॉन्ग चांदबाली के साथ पहना। भाई, सहेली और दोस्त की शादी में ऐसा लहंगा पहनकर आप हूर की परी दिखेंगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/28/pjEEFSsi2GuseHPtALZM.jpg)
यह भी पढ़ें:Engagement Outfit Idea: अपनी सगाई में पहनें Hania Aamir जैसे ये 5 खूबसूरत आउटफिट्स, दिखेंगी हुस्न की परी
शिफॉन साड़ी
पिंक शेड वाली इस शिफॉन साड़ी में एली की स्माइल खूबसूरती में चाद-चांद लगा रही है। फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने डीप वी नेकलाइन मैचिंग चोली और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पहना। शादी सीजन में अगर आप ऐसी ट्रेंडी और डिजाइनर साड़ी पहनकर एंट्री लेंगी तो हर किसी निगाहें आप पर ही टिक जाएंगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/28/aLTKnPwjADhHlJ0LuHXg.jpg)
यह भी पढ़ें:शादी सीजन में पहनें Karishma Kapoor जैसी 5 रॉयल साड़ियां, दिखेंगी एकदम महारानी
कोर्सेट लहंगा
पेस्टल पिंक कलर के इस हैवी सेक्विन वर्क लहंगा चोली मे एली बला की खूबसूरत दिख रही हैं। इस डिजाइनर लहंगे के साथ उन्होंने कोर्सेट स्टाइल मैचिंग चोली और हैवी गोल्डन महरून चोकर के साथ कैरी किया। सहेली की शादी में अगर आप ऐसा लहंगा पहनकर जाएंगी तो आप पर दुल्हे के सारे दोस्त फिदा हो जाएंगे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/28/hGRJ0UvG3VJQb1Lnbsh8.jpg)
पेस्टल अनारकली
साटन फैब्रिक वाले इस ब्लू शेड अनारकली सूट में एली की खूबसूरती बयां करना मुश्किल है। मिरर वर्क वाले इस सूट को उन्होंने मैचिंग दुपट्टे, सटल मेकअप और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पेयर किया। शादी सीजन में अगर आप ऐसे तैयार होकर जाएंगी तो बेहद क्लासी दिखेंगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/28/SusO0xOsLT7s83vg2INm.jpg)
यह भी पढ़ें:शादी शीजन में यंग गर्ल्स दिखेंगी सबसे हसीन, पहनें Jannat Zubair जैसे स्टाइलिश साड़ी-सूट