Advertisment

Kangana Ranaut के साड़ी लुक्स होते हैं बेहद क्लासी, आप भी ऐसी साड़ियां पहनकर हर फंक्शन में दिखेंगी अमीर

Kangana ranaut saree looks: आज हम आपके लिए कंगना रनौत के ऐसे रॉयल साड़ी लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप हर फंक्शन में बेहद ग्रेसफुल और अट्रैक्टिव दिखेंगी।

author-image
Pooja Attri
एडिट
Kangana ranaut

Kangana ranaut Photograph: (instagram)

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Kangana ranaut saree looks: कंगना रनौत बॉलीवुड की एक दमदार एक्ट्रेस और मंडी की सांसद हैं। वह इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कंगना अपनी बेबाकी, खूबसूरती और फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। वैसे तो वेस्टर्न हो या एथनिक, कंगना पर हर लिबाज कमाल का दिखता है। लेकिन एक्ट्रेस के साड़ी लुक्स बेहद क्लासिक होते हैं। उनके पास बनारसी, कांजीवरम, हैंडलूम , चिकनकारी और सिल्क साड़ी का एक खूबसूरत कलेक्शन है। ऐसे में आज हम आपके लिए कंगना रनौत के ऐसे रॉयल साड़ी लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप हर फंक्शन में बेहद ग्रेसफुल और अट्रैक्टिव दिखेंगी। 

कॉटन साड़ी

बेज कलर की इस कॉटन साड़ी में कंगना बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं। गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने डिजाइनर मैचिंग ब्लाउज, गोल्डन चोकर और न्यूड मेकअप को पेयर किया। अगर आप किसी भी इंडियन फंक्शन में ऐसे तैयार होकर जाएंगी तो सबसे सुंदर दिखेंगी।

Kangana ranaut
Kangana ranaut Photograph: (instagram)

 यह भी पढ़ें: Engagement Outfit Idea: अपनी सगाई में पहनें Hania Aamir जैसे ये 5 खूबसूरत आउटफिट्स, दिखेंगी हुस्न की परी

पेस्टल साड़ी

पेस्टल पिंक कलर की इस ऑर्गेंजा डिजाइनर साड़ी में कंगना बेहद गॉर्जियस दिख रही हैं। फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने पर्पल कलर वाले वेलवेट ब्लाउज और गोल्डन मैटेलिक चोकर के साथ पहना। शादी फंक्शन में ऐसी साड़ी पहनकर आप बेहद ट्रेंडी नजर आएंगी।

Advertisment
Kangana ranaut
Kangana ranaut Photograph: (instagram)

 यह भी पढ़ें: शादी सीजन में पहनें Karishma Kapoor जैसी 5 रॉयल साड़ियां, दिखेंगी एकदम महारानी

प्रिंटेड साड़ी

पर्पल कलर की इस प्रिंटेड डिजाइनर साड़ी में कंगना हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही हैं। इस पिंक सेक्विन और फ्लावर पैटर्न बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग वी नेकलाइन ब्लाउज और पिंक हैंडमेड पोटली बैग के साथ स्टाइल किया। शादी सीजन में अगर आप क्लासी दिखना चाहती हैं तो कंगना के इस लुक को कॉपी करें।

Kangana ranaut
Kangana ranaut Photograph: (instagram)

ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा फैब्रिक वाली इस बेज कलर की साड़ी में कंगना बेहद रॉयल दिख रही हैं। गोल्डन एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने अनारकली स्टाइल डिजाइनर ब्लाउज, मैचिंग हैवी ज्वेलरी और गजरे के साथ कैरी किया। अगर आप शादी फंक्शन में ऐसे तैयार होकर जाएंगी तो आपके ठाठ देख सब हैरान हो जाएंगे।

Advertisment
Kangana ranaut
Kangana ranaut Photograph: (instagram)

 यह भी पढ़ें: शादी सीजन में अगर पहन लीं Nora Fatehi जैसी ट्रेंडी साड़ियां तो जल जाएंगी सारी सहेलियां

बेज साड़ी

बेज कलर की क्लासी साड़ी में कंगना किसी महारानी जैसी नजर आ रही हैं। चौड़े बॉर्डर वाली इस डिजाइनर साड़ी को उन्होंने मैचिंग यू नेकलाइन ब्लाउज, महरून पर्ल ज्वेलरी और सटल मेकअप के साथ पेयर किया। शादी फंक्शन में अगर आप रॉयल लुक में दिखना चाहती हैं तो कंगना के इस लुक से इन्सपिरेशन लें।

Kangana ranaut
Kangana ranaut Photograph: (instagram)

 यह भी पढ़ें: शादी शीजन में यंग गर्ल्स दिखेंगी सबसे हसीन, पहनें Jannat Zubair जैसे स्टाइलिश साड़ी-सूट

Advertisment
Advertisment
Advertisment