/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/c6O3iqdnQZ1LbObm9iRT.jpg)
Gajar ki barfi Photograph: (Google)
Gajar ki barfi Recipe: सर्दियों में गाजर का हलवा तो घर-घर में बनता है। लेकिन क्या कभी आपने गाजर की बर्फी का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए गाजर की बर्फी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। यह ट्रेडिशनल स्वीट डिश न केवल स्वाद से भरपूर होती है, बल्कि इससे सेहत को भी कई लाभ मिलते हैं। दरअसल, गाजर में फाइबर और विटामिन ए जैसे कई एंटी ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं। इसके सेवन से आंखों और स्किन की भी सेहत बेहतर बनी रहती हैं। साथ ही इसे बनाना भी काफी आसान होता है। आइए जानते हैं गाजर की बर्फी बनाने की रेसिपी।
यह भी पढ़ें:Gajar Phirni Recipe: बसंत पंचमी पर मेहमानों का मुंह मीठा कराएं गाजर की फिरनी के साथ, बेहद आसान है रेसिपी
गाजर की बर्फी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री -
- ताजा गाजर 500 ग्राम (कद्दूकस की हुई)
- दूध 1 लीटर
- चीनी 1 कप (स्वादानुसार)
- घी 4-5 टेबलस्पून
- खोया 1/2 कप (मावा)
- इलायची पाउडर 1/2 टीस्पून
- गार्निश के लिए बादाम और काजू (बारीक कटे हुए)
यह भी पढ़ें:Pumpkin Halwa Recipe: गाजर-लौकी छोड़िए! इस विंटर सीजन ट्राई करें हेल्दी और टेस्टी कद्दू का हलवा
ऐसे तैयार करें गाजर की बर्फी
- सबसे पहले गाजर को छीलकर अच्छी तरह से बारीक कद्दूकरस कर लें।
- अब एक भारी तले वाली कड़ाही में 2 टेबलस्पून देसी घी डालकर गर्म करें।
- फिर इसमें कद्दूकस की हुई गाजर डालें और मीडियम आंच पर 10 से 12 मिनट तक भून लें।
- इसके बाद जब गाजर नरम और गोल्डन हो जाए तो इसमें दूध मिलाएं।
- अब इसे लगातार चलाते हुए दूध के गाढ़ा होने लगे और गाजर के अच्छे से पकने लगे तो आंच कम कर दें।
यह भी पढ़ें:Gajar Halwa Recipe: इस आसान रेसिपी से मिनटों में बनाएं लजीज गाजर का हलवा, स्वाद जीत लेगा सबका दिल
- फिर इसमें खोया डालें और मिलाकर 5 से 7 मिनट तक पकाएं।
- इसके बाद इसमें चीनी मिलाएं और मिक्सर के गाढ़ा होने तक पकाएं।
- जब मिक्सर पककर कड़ाही छोड़ने लगे तो इसमें इलायची पाउडर मिलाएं।
- अब तैयार मिक्सर को घी से ग्रीस की हुई ट्रे में एक समान फैलाएं।
- इसके बाद इसे कटे हुए काजू और बादाम से गार्निश करें।
- फिर इसे फ्रिज में कम से कम 2 से 3 घंटों तक रखकर सेट कर लें।
- इसके बाद इसे पसंदीदा शेप में काटकर बर्फी बना लें।
- बस तैयार है आपकी लजीज और मजेदार गाजर की बर्फी।
यह भी पढ़ें:Coconut Laddu Recipe: गणतंत्र दिवस के अवसर पर बनाएं स्वाद में लजीज नारियल के लड्डू, नोट कर लीजिए रेसिपी