/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/rheachakrabort-2025-09-13-13-24-36.jpg)
RheaChakrabort Photograph: (instagram)
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती अपनी अदाकारी के साथ-साथ फैशन सेंस के लिए भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में उन्होंने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया। इस वीडियो में रिया दो बिल्कुल अलग और बेहद खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं।
स्टनिंग और गॉर्जियस
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/rheachakraborti-2025-09-13-13-24-14.jpg)
बात करें लुक की तो पहला लुक एलिगेंट और सिंपल अंदाज में है, जिसमें वह ट्रेडिशनल स्टाइल में दिख रही हैं। वहीं दूसरा लुक पूरी तरह ग्लैमरस है, जहां उनका बोल्ड और स्टाइलिश अंदाज फैंस को खूब पसंद आया। वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने उन्हें "स्टनिंग" और "गॉर्जियस" कहकर सराहा। रिया चक्रवर्ती ने अपने इस ट्रांजिशन वीडियो के जरिए यह साबित किया कि वह हर तरह के लुक में बेमिसाल लगती हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती अपनी अदाकारी के साथ वीडियो में दो अलग-अलग लुक दिखाए, जो एक-दूसरे से काफी अलग हैं। पहले लुक में वह पारंपरिक भारतीय पोशाक में दिख रही हैं, जिसमें सफेद रंग की खूबसूरत कढ़ाई वाला शरारा सूट और नेट का दुपट्टा है। इस पोशाक के साथ उनके मेकअप और बड़े झुमकों ने उन्हें रॉयल लुक दिया है। दूसरी तरफ, दूसरे लुक में रिया एक सॉफ्ट ग्रीन कलर की सिंगल शोल्डर ड्रेस में बेहद स्टाइलिश और मॉडर्न नजर आ रही हैं। उनके बालों को पीछे की तरफ बांधा हुआ है। उनके इस मॉडर्न लुक के साथ उन्होंने गोल्डन क्लच कैरी किया है, जो उनके लुक को और भी खास बना देता है।
फैंस ने पोस्ट को खूब पसंद किया
फैंस ने रिया के इस पोस्ट को खूब पसंद किया है। कई लोगों ने रिया की खूबसूरती और उनके दो अलग-अलग लुक की तारीफ की है, तो कुछ ने उनके कैप्शन को प्रेरणादायक बताया है। एक फैन ने लिखा, ''वाह रिया! दोनों लुक्स में आप बिल्कुल कमाल लग रही हो, ट्रेडिशनल भी और मॉडर्न भी!''दूसरे फैन ने लिखा, ''आपकी मुस्कान दिल जीत लेती है।'' अन्य फैंस ने लिखा, ''ग्रीन ड्रेस में आप बहुत ग्लैमरस लग रही हो, और ट्रेडिशनल में तो रानी दिख रही हो।''
एक और फैन ने कहा, ''आप हमेशा से हमारे फेवरेट रहेंगी।'' एक और कमेंट कुछ ऐसे था- ''काम के साथ मजा भी जरूरी है। आपका ये वीडियो दिल को छू गया।"
सारी अद्भुत चीजें
रिया ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ''हर शूट के पीछे बहुत सारी अद्भुत चीजें होती हैं, लेकिन आखिरकार मेहनत और टीमवर्क के दम पर शानदार और सुंदर परिणाम निकल ही आता है।''
(इनपुट-आईएएनएस)