/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/19/xHPEsHnggjgx4KMa3hDL.jpg)
Shraddha Arya Photograph: (Instagram)
Shraddha Arya Saree Looks: श्रद्धा आर्या टीवी की दुनिया का एक फेमस चेहरा हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' से की थी, जिसमें उन्होंने 'प्रीता' का किरदार निभाकर लोगों के बीच अपनी एक अलग ही पहचान बनाई। फैन्स उनकी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि खूबसूरती और फैशन च्वाइस के भी दीवाने हैं। खासकर, प्रीता साड़ी में कहर ही ढाती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए टीवी की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या के ऐसे साड़ी लुक्स लेकर आए हैं, जो शादी फंक्शन से लेकर नई बहू के पहनने के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।
पिंक बनारसी साड़ी
वाइव्रेंट पिंक कलर की इस बनारसी साड़ी में श्रद्धा अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट करती हुई बेहद प्यारी दिख रही हैं। गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले डिजाइनर ब्लाउज और गोल्डन मैचिंग ज्वेलरी के साथ पहना। अगर आप किसी करीबी की शादी में ऐसी साड़ी पहनकर जाएंगी तो बेहद खूबसूरत दिखेंगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/19/uXOuCbVGjqY4z92rxQ1a.jpg)
यह भी पढ़ें: कॉलेज गर्ल फेयरवेल पार्टी में पहनें Keerthy Suresh की ये 5 स्टाइलिश ड्रेसेस, दिखेंगी पटाखा गुड्डी
येलो सिल्क साड़ी
येलो कलर की इस सिल्क साड़ी में प्रीता बेहद क्लासी लुक में नजर आ रही हैं। गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली इस ट्रेडिशनल साड़ी को उन्होंने मैचिंग हाफ स्लीव्स ब्लाउज और गोल्डन ट्रेडिशनल ज्वेलरी के साथ कैरी किया। अगर आप किसी करीबी की हल्दी सेरेमनी अटैंड करने जा रही हैं तो श्रद्धा का यह लुक परफेक्ट है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/19/LE2oRqDy1ftdqS5KFhxQ.jpg)
ब्लू ऑर्गेंजा साड़ी
नेवी ब्लू कलर की इस ऑर्गेंजा साड़ी में श्रद्धा बेहद गॉर्जियस और ब्यूटी क्वीन नजर आ रही हैं। फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले मैचिंग ब्लाउज और पेस्टल पिंक ज्वेलरी के साथ पहना. वेडिंग फंक्शन में ऐसी साड़ी पहनकर आप पूरी लाइमलाइट चुरा लेंगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/19/07mU0XBXqt1xcPYalqpW.jpg)
यह भी पढ़ें:Ways to style a blazer with saree: साड़ी के साथ ब्लेजर को करें इन 5 तरीकों से स्टाइल, दिखेंगी एकदम क्लासी
टिश्यू सिल्क साड़ी
पेस्टल कलर की इस टिश्यू सिल्क साड़ी में टीवी की प्रीता की स्माइल एकदम कातिलाना दिख रही हैं। मिरर वर्क बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने सेमी वी नेक वाले मल्टीकलर ब्लाउज और हैवी गोल्डन चांदबाली के साथ स्टाइल किया. शादी सीजन में अगर आप ऐसी साड़ी पहनकर जाएंगी तो हर किसी की नजर आप पर टिक जाएंगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/19/Ah9z2zmDdDJV0zhRmOax.jpg)
शिफॉन रेड साड़ी
लाल रंग की इस शिफॉन साड़ी में श्रद्धा की खूबसूरती को बयां करना मुश्किल है। गोल्डन फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने पफ स्लीव्स वाले मैचिंग ब्लाउज और हैवी गोल्डन-महरून ज्वेलरी के साथ पेयर किया। वेडिंग फंक्शन में आप ऐसे तैयार होकर जाएंगी तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/19/a6a5nOoRSz2m9ZYjmOkW.jpg)