/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/18/hBTREQV73JZQUBjWn2zh.jpg)
Keerthy Suresh Photograph: (instagram)
Keerthy Suresh Western Looks: कीर्ति सुरेश साउथ फिल्म इंडस्ड्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। पिछले साल 12 दिसंबर को एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंध चुकी हैं, जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। शादी के बाद से ही एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर लागातार शेयर कर रही हैं, जिस पर फैन्स खूब प्यार लुटा रहे हैं। कीर्ति की एक्टिंग के साथ-साथ फैन्स उनकी खूबसूरती और स्टाइल के भी दीवाने हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कीर्ति के कुछ ऐसे वेस्टर्न लुक्स लेकर आए हैं, जिनसे कॉलेज गर्ल फेयरवेल पार्टी में पहनने के लिए आइडिया ले सकती हैं।
लेदर मिडी ड्रेस
लेदर की इस रेड बॉडीकोन ड्रेस में कीर्ति बेहद किल्लर अंदाज में पोज दे रही हैं। इस हॉल्टरनेक स्टाइल मिडी आउटपिट के साथ उन्होंने रेड प्वॉइंटेड हाई हील्स और गोल्डन ईयररिंग्स के साथ कैरी किया। अगर आप कॉलेज फेयरवेल अटैंड करने जा रही हैं तो कीर्ति की यह ड्रेस परफेक्ट है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/18/mG4tWJKQViAJggQqhl1Q.jpg)
यह भी पढ़ें:Ways to style a blazer with saree: साड़ी के साथ ब्लेजर को करें इन 5 तरीकों से स्टाइल, दिखेंगी एकदम क्लासी
ब्लैक स्केटर ड्रेस
ब्लैक कलर की इस स्केटर ड्रेस में कीर्ति बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं। इस शॉर्ट स्टाइलिश समर ड्रेस को उन्होंने ब्लैक प्वॉइंटेड हाई हील्स और सिल्वर हूप ईयररिंग्स के साथ कैरी किया। अगर आप कॉलेज की फैयरवेल में ऐसे तैयार होकर जाएंगी तो लड़कों की लाइन लग जाएगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/18/rQv9biTJodDm7UbJlNBj.jpg)
साटन पेप्लम ड्रेस
साटन फैब्रिक वाली इस पेप्लम ड्रेस में कीर्ति बेहद क्यूट पोज दे रही हैं। इस हाफ स्लीव्स फ्लोरल प्रिंटेड आउटपिट को उन्होंने मैचिंग स्टड ईयररिंग्स और सटल मेकअप के साथ स्टाइल किया। फेयरवेल पार्टी में ऐसी ड्रेस पहनकर आप रॉक कर देंगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/18/LN28MvH43uA8HSv0MZmZ.jpg)
कोर्सेट स्टाइल ड्रेस
लाल रंग की इस कोर्सेट स्टाइल ड्रेस में कीर्ति बेहद हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं। इस नूडल्स स्ट्रेप्स मिडी ड्रेस को उन्होंने गोल्डन हूप ईयररिंग्स, ब्रेसलेट और स्टल मेकअप के साथ कैरी किया। कॉलेड फेयरवेल में अगर आप ऐसी ड्रेस पहनेंगी तो पूरी लाइमलाइट चुरा लेंगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/18/DQceomGumfay170uG9GL.jpg)
प्रिंटेड हाफ स्लीव्स ड्रेस
कॉटन फैब्रिक वाली इस प्रिंटेड ड्रेस में कीर्ति की स्माइल फैन्स का दिल जीत रही है। इस सिंपल पिंक मिडी ड्रेस को उन्होंने फ्वॉइंटेड रेड हील्स और गोल्डन चोकर के साथ पेयर किया। फेयरवेल पार्टी में अगर आप कुछ सिंपल पहनना चाहती हैं तो कीर्ति की इस लुक को कॉपी करें।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/18/EvjkrcMxBChhv22tO1US.jpg)
यह भी पढ़ें:साड़ी के साथ अगर पहन लिए ऐसे 5 ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन्स तो दिखेंगी Janhvi Kapoor जैसी हसीन
यह भी पढ़ें:Types of sari petticoats: हर महिला के पास जरूर होने चाहिए ऐसे 5 तरह के पेटीकोट, साड़ी लुक बनेगा परफेक्ट