Advertisment

Onion Paratha Recipe: आलू-गोभी छोड़, नाश्ते में इस बार ट्राई करें चटपटा प्याज का पराठा, खाकर आ जाएगा मजा

Onion Paratha Recipe: आज हम आपके लिए प्याज का पराठा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. यह पराठा स्वाद में बेहद चटपटा और लजीज लगता है. साथ ही इसे बनाना भी काफी आसान है. आइए जानते हैं प्याज का पराठा बनाने की आसान रेसिपी.

author-image
Pooja Attri
Onion Paratha

Onion Paratha Photograph: (Google)

Onion Paratha Recipe: पराठा भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला नाश्ता है. आमतौर पर घरों में आलू से लेकर गोभी, मेथी, पालक और मूली आदि के पराठे खूब बनाकर खाए जाते हैं. ऐसे में अगर आप पराठों की इन रेगुलर वैराइटीज को खाकर बोर हो गए हैं और कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए प्याज का पराठा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. यह पराठा स्वाद में बेहद चटपटा और लजीज लगता है. साथ ही इसे बनाना भी काफी आसान है. आइए जानते हैं प्याज का पराठा बनाने की आसान रेसिपी.

यह भी पढ़ें: Rasha Thadani Fitness Secret: राशा थडानी अपनी फिटनेस और खूबसूरती के लिए अपनाती हैं ये तरीके, पीती हैं एक खास ड्रिंक

प्याज का पराठा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-

  • 2 कप गेहूं का आटा 
  • 2 बड़े प्याज बारीक कटे हुए
  • 1-2 हरी मिर्च कटी हुई
  • 1 इंच अदरक का टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
  • स्वादानुसार नमक 
  • 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर 
  • 1/2 चम्मच गरम मसाला 
  • 1 चम्मच हरा धनिया कटा हुआ
  • पराठे सेंकने के लिए घी या तेल 

यह भी पढ़ें: शाम के नाश्ते के लिए आलू के छिलकों से बनाएं चटपटे और क्रिस्पी फ्राइज

Advertisment

इस तरह से तैयार करें प्याज का पराठा

  • सबसे पहले एक परात में गेंहू का आटा छान लें.
  • फिर इसमें गर्म मसाला, नमक, लाल मिर्च, अदरक का पेस्ट और हरी मिर्च डालें.
  • इसके साथ ही इसमें हरा धनिया और बारीक कटा प्याज भी डालें.
  • अब इन सारी चीजों को मिलाते हुए थोड़े-थोड़े पानी की मदद से आटा गूंथ लें.
  • प्याज से पानी निकलेगा इसलिए आटा ज्यादा सख्त न गूंथें. 
  • अब इस आटे को 10 से 15 मिनट तक ढककर सेट होने के लिए रख दें.
  • फिर आटे की छोटी-छोटी लोईयां बनाकर बेलकर तवे पर डालें.
  • अब इसे दोनों तरफ से घी लगाकर सुनहरा होने तक पका लें.
  • बस तैयार है आपका टेस्टी और चटपटा प्याज का पराठा.
  • अब इसे दही, चटनी, अचार या गर्मागर्म चाय के साथ सर्व करें.

यह भी पढ़ें: Lemon benefits in weight loss: तेजी से घटेगा वजन, बस डाइट में इन 3 तरीकों से शामिल कर लीजिए ये खट्टी चीज

यह भी पढ़ें: Ways to style a blazer with saree: साड़ी के साथ ब्लेजर को करें इन 5 तरीकों से स्टाइल, दिखेंगी एकदम क्लासी

Advertisment

Advertisment
Advertisment