/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/16/vQgTJc6syje39OXmeZy3.jpg)
milk
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
दूध- 2 गिलास
हल्दी- 1/2 टी स्पून
केसर धागे- 8-10
कटे हुए बादाम- 1 टी स्पून
चीनी- 1 टी स्पन
पिसी सौंठ- 1/2 टी स्पून
यह भी पढ़ें: सर्दियों में पीएं गरमागरम Mushroom Broccoli Soup, दिनभर रहेंगे तरोताजा
केसर हल्दी दूधबनाने की रेसिपी:
केसर हल्दी दूध बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में 2 गिलास दूध डालें और उसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें। फिर 3-4 मिनट बाद दूध गर्म होकर उसमें उबाल आना शुरू हो जाएगा। जब दूध में उबाल आना शुरू हो जाए तो उसमें हल्दी पाउडर, केसर के धागे और सौंठ पाउडर डालकर एक चम्मच की मदद से अच्छी तरह से घोल दें। इसके बाद दूध को 1-2 मिनट तक उबालने के बाद उसमें स्वादानुसार चीनी डाल दें। फिर गैस की फ्लेम को धीमी कर दें और दूध को कम से कम 5 मिनट तक और पकने दें और फिर गैस बंद कर दें। तैयार है आपका केसर हल्दी दूध, इसे गर्मागर्म सर्व करें।