/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/22/IhTq1Gowyry6dm1k0h2A.jpg)
Strappy Blouse Photograph: (instagram)
Strappy Blouse Designs: साड़ी का लुक तभी खिलकर आता है, जब उसके साथ एक स्टाइलिश और ग्लैमरस ब्लाउज पेयर किया हो। खासकर जेन जी अपने हर ट्रेडिशनल लुक को मॉर्डन टच देना पसंद करते हैं। फैशन ट्रेंड की अगर बात की जाए तो आजकल स्ट्रेपी ब्लाउज सेलिब्रिटीज के बीच काफी फेमस हो रहे हैं। इसी वजह से बाजार में आपको ऐसे ब्लाउज के एक से बढ़कर एक डिजाइन्स आसानी से देखने को मिल जाते हैं। ऐसे में अगर आप ट्रेडिशनल लुक को मॉर्डन टच देना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए बॉलीवुड हसीनाओं से इन्सपायर्ड कुछ स्टाइलिश और ट्रेंडी स्ट्रेपी ब्लाउज डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो आपके साड़ी गेम को पूरी तरह से बदलकर रख देंगे।
अनन्या पांडे का स्ट्रेपी ब्लाउज
साड़ी में अगर आप फ्यूजन स्टाइल क्रिएट करना चाहती हैं तो अनन्या पांडे का प्रिंटेड कोर्सेट ब्लाउज एकदम परफेक्ट च्वाइस है। ऐसे ब्लाउज की टाइट फिटिंग आपके बोल्ड लुक देने का काम करता है। स्लिम बॉडी वाली लड़कियों पर ऐसे ब्लाउज बेहद शानदार लगते हैं। शिमरी या ग्लिटरी साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज बहुत अच्छे दिखते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/22/pWgqmVIS1TpGEf8dJIA7.jpg)
यह भी पढ़ें: शादी सीजन में पहनें Karishma Kapoor जैसी 5 रॉयल साड़ियां, दिखेंगी एकदम महारानी
श्रीलीला का नूडल्स स्ट्रेपी ब्लाउज
अगर आप साड़ी में बोल्ड लुक अचीव करना चाहती हैं तो साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के सिल्वर नूडल्स स्ट्रेपी ब्लाउज डिजाइन पहन सकती हैं। ऐसे पतले स्ट्रेप्स वाले ब्लाउज डिजाइन्स आपको एलिगेंट लुक देने का काम करते हैं। जॉर्जेट या नेट की साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज बेहद अट्रैक्टिव नजर आते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/22/Rrpx2RbQhFZ3GR8yqf5j.jpg)
तृप्ति डिमरी का स्ट्रेपी ब्लाउज
अगर आप स्ट्रेपी ब्लाउज में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ कम्फर्टेबल भी महसूस करना चाहती हैं तो तृप्ति डिमरी के इस ब्लैक ब्रॉड स्ट्रेपी ब्लाउज का चुनाव कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज डिजाइन आपको ट्रेंडी और एलिगेंट लुक देने का काम करते हैं। कंटेम्परेरी या ट्रेडिशनल साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज अट्रैक्टिव दिखते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/22/bONe0Ls4ZJps6DFulSzo.jpg)
यह भी पढ़ें: शादी सीजन में अगर पहन लीं Nora Fatehi जैसी ट्रेंडी साड़ियां तो जल जाएंगी सारी सहेलियां
जान्हवी कपूर का स्ट्रेपी ब्लाउज
अगर आप साड़ी में अपने शोल्डर्स को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो जाह्नवी कपूर का महरून हॉल्टर नेक स्ट्रेपी ब्लाउज शानदार ऑप्शन है। ऐसे ब्लाउज डिजाइन साड़ी में आपको सेसी और बोल्ड लुक देने का काम करते हैं। शिफॉन और फ्लोई साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज बेहद स्टाइलिश दिखते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/22/27OkxMhWJeUo4RCW52gf.jpg)
यह भी पढ़ें: शादी शीजन में यंग गर्ल्स दिखेंगी सबसे हसीन, पहनें Jannat Zubair जैसे स्टाइलिश साड़ी-सूट
खुशी कपूर का स्ट्रेपी ब्लाउज
अगर आप साड़ी को यूनीक लुक देना चाहती हैं तो खुशी कपूर का यह नैरो केप स्लीव्स और स्ट्रेपी पैटेर्न वाला ब्लाउज एकदम बेस्ट है। ऐसे ब्लाउज डिजाइन लुक को ग्लैमरस बनाने का काम करते हैं। सिल्क या प्रिंटेड साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज बेहद स्टाइलिश दिखते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/22/Ocr9Hjm8Gp9P4Eh6X2ni.jpg)
यह भी पढ़ें: साड़ी के साथ अगर पहन लिए ऐसे 5 ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन्स तो दिखेंगी Janhvi Kapoor जैसी हसीन
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us