/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/25/Yh467lOdNa5vV7EU3mjN.jpg)
Mehndi Design Photograph: (Google)
Top 5 Republic Day Mehndi Design Ideas: देशवासियों के लिए गणतंत्र दिवस का दिन किसी त्योहार से कम नहीं होता। हर साल 26 जनवरी के दिन रिपब्लिक डे सेलिबेट किया जाता है, क्योंकि भारत का संविधान इसी दिन सन् 1950 में देशभर में लागू हुआ था। यही वजह है कि साल का यह दिन देशभक्ति को समर्पित होता है। जश्न की बात हो तो सजना-सवरना तो बनता है। ऐसे में आज हम आपके लिए रिपब्लिक डे स्पेशल मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं, जो खूबसूरत और ट्रेंडी होने के साथ ही बनाने में भी सिंपल होती हैं।
कमल के फूल वाले मेहंदी डिजाइन
इन दिनों लोटस फ्लावर वाले मेहंदी डिजाइन काफी ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप राष्ट्रीय फूल वाली मेहंदी गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर लगवा सकती हैं। ऐसे मेहंदी डिजाइन्स तीज त्योहारों पर भी बेहद खूबसूरत दिखते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/25/w5mwTIyLCuGMMDSLU3Lk.jpg)
यह भी पढ़ें: Engagement Outfit Idea: अपनी सगाई में पहनें Hania Aamir जैसे ये 5 खूबसूरत आउटफिट्स, दिखेंगी हुस्न की परी
तिरंगा और लाल किला मेहंदी डिजाइन
अगर आप गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेहंदी के किसी शानदार डिजाइन की तलाश कर रहे हैं तो तिरंगा, जय हिंद, लाल किला और गणतंत्र दिवस वाले डिजाइन्स परफेक्ट ऑप्शन्स हैं। हाथों पर ऐसे यूनीक डिजाइन बेहद अट्रैक्टिव दिखते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/25/hy6rPaIXET5KP6ImIaL7.jpg)
यह भी पढ़ें: शादी सीजन में अगर पहन लीं Nora Fatehi जैसी ट्रेंडी साड़ियां तो जल जाएंगी सारी सहेलियां
मोर वाली मेहंदी डिजाइन
इन दिनों मोर वाली मेहंदी डिजाइन्स बेहद ट्रेंड में हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आप राष्ट्रीय पक्षी वाली ये मेहंदी का डिजाइन आपके हाथों की शोभा बढ़ा देगी। ऐसे में आप इस 26 जनवरी मेहंदी के इस डिजाइन को जरूर ट्राई करें।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/25/qtItvApDv65btUnT4PIb.jpg)
यह भी पढ़ें: शादी सीजन में पहनें Karishma Kapoor जैसी 5 रॉयल साड़ियां, दिखेंगी एकदम महारानी
हैप्पी रिपब्लिक डे वाली मेहंदी डिजाइन
अगर आप मेहंदी लगाने में बिगिनर हैं तो हैप्पी रिपब्लिक डे वाली मेहंदी डिजाइन आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है। ऐसे मेहंदी डिजाइन इजी होने के साथ ही हाथों को अट्रैक्टिव लुक देने का काम भी करते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/25/Z7kjo7W9Jw8Fhaf8sp6S.jpg)
मोर-हाथी वाली राजस्थानी ट्रेडिशनल मेहंदी
गणतंत्र दिवस के लिए अगर आप शानदार मेहंदी डिजाइन की तलाश में हैं तो हाथी और मोर वाली राजस्थानी ट्रेडिशनल स्टाइल की मेहंदी एकदम परफेक्ट विकल्प है। ऐसे खूबसूरत मेहंदी डिजाइन को आपको एक बार तो जरूर ट्राई करने चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/25/L0NjkdCWrgSFsBkll58G.jpg)
यह भी पढ़ें: शादी शीजन में यंग गर्ल्स दिखेंगी सबसे हसीन, पहनें Jannat Zubair जैसे स्टाइलिश साड़ी-सूट
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us