Advertisment

सौर ऊर्जा से रोशन होंगे LDA के 17 अपार्टमेंट, मेंटीनेंस खर्च में आएगी कमी

एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि जिन अपार्टमेंट में आरडब्ल्यूए का गठन है, वहां के संबंध में आरडब्ल्यूए ही निर्णय करेगा। यदि अपार्टमेंट में रहने वाले लोग तैयार होंगे तो आसानी से सोलर पैनल लगवाया जा सकता है।

author-image
Deepak Yadav
lda solar

सौर ऊर्जा से रोशन होंगे एलडीए के 17 अपार्टमेंट Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने सौर ऊर्जा का अधिकाधिक उपयोग करने को कदम बढ़ाया है। प्राधिकरण के 17 अपार्टमेंट जल्द ही सौर ऊर्जा से रोशन होंगे। इसके लिए अपार्टमेंट की छतों पर अत्याधुनिक सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे। इससे अन्य सरकारी विभाग और निजी क्षेत्र के अपार्टमेंट सोलर ऊर्जा अपनाने को प्रेरित होंगे।

बिजली का विकल्प सौर ऊर्जा

एलडीए उन अपार्टमेंट में सोलर पैनल लगाकर बिजली का विकल्प तैयार करा रहा है, जहां पर अभी तक रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन नहीं है। ऐसे 17 अपार्टमेंट में मेंटीनेंस कार्य की जिम्मेदारी एलडीए की है। सोलर की ऊर्जा का उपयोग अपार्टमेंट के कामन एरिया में होगा। इसमें स्ट्रीट लाइट, पार्क, स्वीमिंग पूल, क्लब, पार्किंग आदि स्थलों व पानी आपूर्ति और लिफ्ट आदि आता है। इन कार्यों में आने वाले बिजली बिल में सौर ऊर्जा से कमी आएगी। अपार्टमेंट में रहने वालों को मेंटीनेंस का खर्च कम देना पड़ेगा। साथ ही बिजली की बचत से जो धन इकट्ठा होगा उससे सार्वजनिक हित में कार्य कराए जा सकेंगे।

दो महीने में पूरा हो जाएगा काम

एलडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना योजना के तहत अपार्टमेंट में सोलर पैनल लगवाएं जा रहे हैं। इसके लिए टेंडर निकालकर कम दाम में सोलर पैनल लगाने वाली कंपनियों को कार्य दिया गया है। सभी अपार्टमेंट में दो महीने में कार्य पूरा हो जाएगा। 

आरडब्ल्यूए की करेगा फैसला

एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि जिन अपार्टमेंट में आरडब्ल्यूए का गठन है, वहां के संबंध में आरडब्ल्यूए ही निर्णय करेगा। यदि अपार्टमेंट में रहने वाले लोग तैयार होंगे तो आसानी से सोलर पैनल लगवाया जा सकता है। अभी तक आरडब्ल्यूए गठन वाले अपार्टमेंट ने सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क नहीं किया है। उन्होंने बताया जनेश्वर मिश्र पार्क, एलडीए कार्यालय आदि में भी सोलर पैनल लगवाए गए हैं।

इन अपार्टमेंटों में लग रहे सोलर पैनल

Advertisment

सोपान, रतनलोक, पारिजात, सरगम, जनेश्वर, रश्मिलोक, भरणी, आश्लेषा, पंतशील, सृजन, फाल्गुनी, अनुभूति, मघा,  सृष्टि स्मृति, पूर्वा व दीपशिखा अपार्टमेंट।

यह भी पढ़ें- Rakshabandhan 2025 : भाइयों की कलाई पर इस बार सजेगी फूलों से बनी राखी, कीमत मात्र 50 रुपये

यह भी पढ़ें- जून में बिजली कार्मियों को 'नमन' अब 'दमन' : ऊर्जा मंत्री की चुप्पी क्यों बनी विस्फोटक, परिषद ने किया खुलासा

Advertisment

यह भी पढ़ें निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग

यह भी पढ़ें- UP में खराब बिजली व्यवस्था पर Akhilesh Yadav का योगी सरकार पर तंज, कहा- मंत्री और अधिकारियों के तार टूटे

LDA
Advertisment
Advertisment