Advertisment

यूपी में 19 आईएएस अधिकारियों की नई तैनाती, शासन ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को 19 आईएएस अधिकारियों को सहायक कलेक्टर से पदोन्नत कर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व ज्वाइंट कमिश्नर के पदों पर नई तैनाती दी है। इशिता किशोर को बरेली, स्मृति मिश्रा को बिजनौर, स्वाति शर्मा को आगरा स्थानांतरित किया गया है।

author-image
Shishir Patel
Uttar Pradesh IAS Transfer

कई आईएएस अधिकारियों का तबादला ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए राज्य के 19 आईएएस अधिकारियों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और ज्वाइंट कमिश्नर के पदों पर नई तैनाती दी है। ये सभी अधिकारी अब तक सहायक कलेक्टर के पद पर कार्यरत थे।नई सूची के अनुसार, जौनपुर की सहायक कलेक्टर इशिता किशोर को बरेली का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है, जबकि कन्नौज की सहायक कलेक्टर स्मृति मिश्रा को बिजनौर में ज्वाइंट कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है।

प्रयागराज के अनुभव सिंह को कानपुर नगर स्थानांतरित

अयोध्या की स्वाति शर्मा को आगरा, गोरखपुर के शिशिर कुमार सिंह को अलीगढ़, सुल्तानपुर की वैशाली को कन्नौज, लखनऊ की गुंजिता अग्रवाल को बाराबंकी, सीतापुर के नितिन सिंह को वाराणसी, और प्रयागराज के अनुभव सिंह को कानपुर नगर स्थानांतरित किया गया है।इसी क्रम में, वाराणसी के सहायक कलेक्टर साई आश्रित शाखमुरी को बदायूं, मेरठ की नारायणी भाटिया को हरदोई, फर्रूखाबाद के महेन्द्र सिंह को मिर्जापुर, और मुजफ्फरनगर के चलुवराजु आर को लखीमपुर खीरी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात किया गया है।

झांसी के दीपक सिंघनवाल को गाजियाबाद भेजा 

बाराबंकी की काव्या सी को इटावा, झांसी के दीपक सिंघनवाल को गाजियाबाद, अलीगढ़ के साहिल कुमार को लखनऊ भेजा गया है।इसके अतिरिक्त, मथुरा के रिंकू सिंह राही को शाहजहांपुर, प्रयागराज की भारती मीणा को वहीं प्रयागराज में ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में पदस्थ किया गया है। मेरठ में तैनात प्रतीक्षा सिंह को अम्बेडकरनगर और मुजफ्फरनगर में तैनात थामिनी एम.दास को सीतापुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।शासन द्वारा की गई इस तैनाती सूची को प्रशासनिक मजबूती और जिला प्रबंधन की दक्षता को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है।

यह भी पढ़े : Crime News : बेटे को जेल भेजे जाने से आहत परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाया

Advertisment

यह भी पढ़ें: हाईवे पर टैंकर चालकों से साठगांठ कर डीजल-पेट्रोल चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, 53,160 लीटर से ज्यादा तेल बरामद

यह भी पढ़ें: Crime News: 18 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे, बिहार ले जाई जा रही थी खेप

यह भी पढ़ें: Crime News: लिफ्ट देने के बहाने छात्रा से अभद्रता, प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार

Advertisment
Lucknow ias
Advertisment
Advertisment