Advertisment

कांवड़ यात्रा में 29 हजार CCTV और 60 हजार से अधिक जवानों की तैनाती, ड्रोन से लेकर ATS तक अलर्ट

कांवड़ यात्रा 2025 को लेकर डीजीपी उत्तर प्रदेश ने सख्त सुरक्षा और निगरानी निर्देश जारी किए हैं। CCTV, ड्रोन, विशाल पुलिस बल, सोशल मीडिया निगरानी और अंतरराज्यीय समन्वय जैसे उपायों से यात्रा को शांतिपूर्ण बनाने की तैयारी है।

author-image
Shishir Patel
Kanwar Yatra

कावंड यात्रा को लेकर डीजीपी का निर्देश ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।आज से सावन माह शुरू हो गया है। इसी को देखते हुए डीजीपी राजीव कृष्णा द्वारा कांवड़ यात्रा 2025 को पूरी तरह सुरक्षित, सुगम और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सख्त और व्यापक सुरक्षा निर्देश जारी किए गए हैं। इस वर्ष की यात्रा को हाईटेक निगरानी, मजबूत बल तैनाती और अंतरराज्यीय समन्वय के तहत संचालित किया जाएगा। डीजीपी ने विशेष रूप से सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और सोशल मीडिया मॉनीटरिंग के पांच अहम बिंदुओं पर निर्देश जारी किए हैं।

Advertisment

कांवड़ शिविरों की सीसीटीवी से निगरानी अनिवार्य 

यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्य कांवड़ मार्गों और महत्वपूर्ण स्थलों पर 29,454 सीसीटीवी कैमरे, 395 ड्रोन, 1,845 जल सेवा केंद्र, 829 चिकित्सा शिविर, और 1,222 पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं। कांवड़ शिविरों पर एंटी सेबोटाज चेकिंग और CCTV निगरानी भी अनिवार्य की गई है।

केद्रीय बल व पीएसी की भी लगाई ड्यूटी 

Advertisment

कांवड़ यात्रा की सुरक्षा में 587 राजपत्रित अधिकारी, 2,040 निरीक्षक, 13,520 उपनिरीक्षक, 39,965 कांस्टेबल, 1,486 महिला उपनिरीक्षक, और 8,541 महिला कांस्टेबल समेत कुल हजारों पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही RAF, QRT, ATS एवं 50 कंपनियां केंद्रीय बल पीएसी और 1,424 होमगार्ड्स को भी ड्यूटी पर लगाया गया है।

ड्रोन और टीथर्ड ड्रोन के माध्यम से रियल टाइम मॉनीटरिंग की जाएगी

मुख्यालय स्तर से यात्रा मार्गों की सीसीटीवी, ड्रोन और टीथर्ड ड्रोन के माध्यम से रियल टाइम मॉनीटरिंग की जाएगी। निगरानी वीडियो का सीधा लिंक डीजीपी मुख्यालय को मिलेगा जिससे तत्काल एक्शन संभव होगा। डीजीपी मुख्यालय में 8 सदस्यीय सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम बनाई गई है जो सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों का खंडन कर, गलत जानकारी पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई करेगी। इसी तरह कंट्रोल रूम में भी अलग टीम UP-112 और मीडिया इनपुट पर लगातार नजर रखेगी।

Advertisment

भ्रामक सूचनाओं पर तत्काल साझा किया जाएगा अपडेट 

यात्रा मार्ग में शामिल राज्यों—उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान—के बीच समन्वय के लिए इंटर-स्टेट व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें रूट, सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और भ्रामक सूचनाओं पर तत्काल अपडेट साझा किया जाएगा। डीजीपी ने यह भी सुनिश्चित किया है कि सभी ड्यूटी पर लगे जवानों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए जाएं।

यह भी पढ़े : बाजारों से हटेगा अतिक्रमण, साइबर फ्रॉड पर होगी त्वरित कार्रवाई: बबलू कुमार

Advertisment

यह भी पढ़े : Traffic : श्रावण मेले को लेकर लखनऊ के प्रमुख शिव मंदिरों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू, जानिये पूरा प्लान

यह भी पढ़े : Crime News: किशोरियों की तस्करी करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ , दो शातिर गिरफ्तार

यह भी पढ़े : छांगुर बाबा ने यूपी के बाहर मुंबई से लेकर दुबई तक फैला रखा था अपना नेटवर्क : अमिताश यश

यह भी पढ़ें : Crime News: ट्यूबवेल पर नहाने गई सात साल की बच्ची से दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Crime News : पीएसीएल घोटाले में बड़ा खुलासा, 49 हजार करोड़ की ठगी करने वाला गुरनाम सिंह पंजाब से गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : UP Politics : मनोज पांडेय, राकेश प्रताप और अभय सिंह नहीं रहे सपा विधायक, विधानसभा से तीनों असंबद्ध घोषित

news Lucknow
Advertisment
Advertisment