Advertisment

Crime News:50 हजार का इनामी दुष्कर्म आरोपी कुलदीप हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार

50,000 का इनामी दुष्कर्म आरोपी कुलदीप को एसटीएफ प्रयागराज टीम ने गुरुग्राम (हरियाणा) से गिरफ्तार किया। आरोपी लंबे समय से फरार था और गुरुग्राम की केक फैक्ट्री में मैनेजर बनकर छिपा था। उसे ट्रांजिट रिमांड पर प्रतापगढ़ लाया जा रहा है।

author-image
Shishir Patel
KULDEEP PHOTO

दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता।थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़ में पंजीकृत दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के एक गंभीर मामले में वांछित चल रहे 50,000 के इनामी अभियुक्त कुलदीप को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी एसटीएफ प्रयागराज इकाई को खुफिया सूचना के आधार पर मिली बड़ी सफलता मानी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त कुलदीप पुत्र श्यामसुंदर सरोज, ग्राम कलानी थाना मान्धाता (वर्तमान पता: बागी, थाना मऊआइमा, प्रयागराज) का निवासी है। उसके खिलाफ थाना मान्धाता में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। 

एसटीएफ ने अभियुक्त को हरियाणा से दबोचा 

अभियुक्त को एसटीएफ टीम ने शनिवार को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित सेक्टर-34 इन्फोसिटी बी-19 के सामने, थाना सदर सेक्टर-38 क्षेत्र से सुबह 11:00 बजे दबोच लिया। यह गिरफ्तारी एसटीएफ प्रयागराज फील्ड यूनिट के उप पुलिस अधीक्षकशैलेश प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण और निरीक्षक जय प्रकाश राय के नेतृत्व में की गई टीम में उपनिरीक्षक रणेंद्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी अमित शर्मा, संतोष कुमार, किशन चंद्र और चालक रविकांत सिंह शामिल रहे।

गिरफ्तारी से बचने के लिए गांव से हो गया था फरार

पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि वह गुरुग्राम की एक केक फैक्ट्री की कैंटीन में मैनेजर के रूप में काम कर रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए गांव से फरार होकर वहीं रह रहा था। उसे पीड़िता भारती शर्मा द्वारा दर्ज कराए गए गंभीर आरोपों की जानकारी थी, इसलिए वह लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना सदर, सेक्टर-38 गुरुग्राम में दाखिल कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें :Crime News : आई लव यू रिद्धिमा... पापा मरकर भी करेंगे प्यार – सुसाइड नोट में बयां की बेटी से अंतिम मोहब्बत

Advertisment

यह भी पढ़ें :छात्रवृत्ति रोकने पर भड़कीं Mayawati, कहा- 3500 दलित विद्यार्थियों का भविष्य अधर में, CM योगी से की खास अपील

Advertisment

यह भी पढ़ें :Health News : कैंसर-लोहिया संस्थान में जल्द शुरु होगी टेलीमेडिसिल सेवा, मरीजों को फोन पर मिलेगी सलाह

यह भी पढ़ें :Lucknow weather update: लखनऊ में आज से शुरू हो सकता है बारिश का दौर, पारा और गिरेगा

यह भी पढ़े : Crime News: ईगल मोबाइल टीम को डीसीपी ने दिए सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के निर्देश

Crime Police
Advertisment
Advertisment