/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/gomtinagar-assault-2025-09-07-08-49-17.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के गोमतीनगर इलाके में शुक्रवार देर रात एक युवक पर हथियारों से हमला कर उसे जान से मारने की कोशिश की गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। गंभीर हालत में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहले हुआ विवाद फिर शुरू हो गई मारपीट
जानकारी के मुताबिक खरगापुर निवासी संदीप प्रताप सिंह रात करीब 11 बजे एलडीए मार्केट, विनय खंड-1 स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे। उसी दौरान वहां बैठे स्थान को लेकर उनका विवाद सुमेंद्र यादव नामक युवक से हो गया। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर सुमेंद्र अपने करीब 10–12 साथियों के साथ गाली-गलौज करने लगा और देखते ही देखते मारपीट पर उतर आया।
हमलावर भागते समय पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए
संदीप ने विरोध किया तो आरोपियों में से एक ने पिस्टल की बट से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि संदीप के गिरने के बाद हमलावरों ने कार से कुचलने का भी प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह उन्हें बचा लिया। हमलावर भागते समय पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
घायल संदीप को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया
घटना के बाद लोगों ने घायल संदीप को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस ने जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा
यह भी पढ़ें : अखिलेश क्यों बोले एक आइएएस ने कराया था वह कांड, मैं उसे भूल नहीं सकता
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update