Advertisment

शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी कैंपस में बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी भीषण आग, दमकल ने समय रहते पाया काबू

लखनऊ के शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा में देर रात आग लग गई। दमकल की दो गाड़ियाँ पहुंचीं और खिड़कियों के शीशे तोड़कर अंदर प्रवेश कर आग पर काबू पाया। करेंसी चेस्ट सुरक्षित रहा, लेकिन कंप्यूटर, फर्नीचर और कागजात जल गए।

author-image
Shishir Patel
Baroda Fire

बैंक में लगी आग को बुझाते दमकलकर्मी।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ में मंगलवार देर रात एक बड़ी दुर्घटना टल गई, जब शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी मोहन रोड कैंपस के भीतर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा, मोहन रोड शाखा में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग की सूचना रात 22:04 बजे फायर स्टेशन आलमबाग को मिली, जिसके बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया।

दमकल कर्मी पहुंचे तो बैंक के भूतल में फैल चुकी थी आग 

सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ के निर्देश पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में आलमबाग फायर स्टेशन की दो फायर टेंडर गाड़ियाँ तत्काल मौके के लिए रवाना हुईं। घटनास्थल पर पहुँचने पर दमकल जवानों ने देखा कि बैंक के भूतल में आग तेज लपटों के साथ भड़क रही थी और परिसर घने धुएँ से भर गया था। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि नजदीक जाना मुश्किल हो रहा था।

बैंक में ताला बंद होने की वजह से हुई दिक्कत 

सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि बैंक का मुख्य ताला बंद था। स्थिति की गंभीरता देखते हुए अग्निशमन दल ने बिना देरी किए बाहर की खिड़कियों के शीशे तोड़कर पानी की धार से आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की। इस बीच, बैंक के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मुख्य द्वार का ताला खोला, जिससे दमकलकर्मियों को भीतर प्रवेश मिल सका।

आग का असर करेंसी चेस्ट तक नहीं पहुंच सकी 

अंदर प्रवेश करने के बाद दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत और रणनीतिक तरीके से लगभग आधे घंटे तक संघर्ष करते हुए आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। यदि थोड़ी और देरी होती तो आग पूरे बैंक में फैल सकती थी और नुकसान कई गुना अधिक हो सकता था।मौके पर पहुँचे शाखा प्रबंधक हिमांशु कुकरेती ने बताया कि बैंक में रखी हुई नकदी को पहले ही सुरक्षित रूप से करेंसी चेस्ट में भेज दिया गया था। राहत की बात यह रही कि आग का असर करेंसी चेस्ट तक नहीं पहुँचा।

Advertisment

शॉट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही संभावना 

हालाँकि, आग ने बैंक के कंप्यूटर, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।घटना के समय विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्ड प्रवीण यादव भी उपस्थित थे, जिन्होंने दमकल विभाग को शुरुआत में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई।दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। फिलहाल, पुलिस और फायर विभाग आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़े : बिजनौर अंडरपास के पास बस–डीसीएम की भिड़ंत, एक बराती की मौत, 10 घायल

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:12 घंटे में प्रियांशी हत्या का खुलासा, अभियुक्त आलोक रावत गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: इंदिरा नगर के मकान में भयानक आग, लाखों का संपत्ति हुआ राख

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: बिहार गए मालिक के घर में चोरों का तांडव, पुलिस जांच में जुटी

news Lucknow
Advertisment
Advertisment