/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/fisherman-missing-2025-08-05-08-30-54.jpg)
सनोज की तलाश करते लोग।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के ठाकुरगंज में रविवार को सुबह मछली पकड़ने गए 50 वर्षीय व्यक्ति के गोमती नदी में डूबने की आशंका से इलाके में हड़कंप मच गया। बरी कला निवासी सनोज कश्यप सुबह घर से निकले थे, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुटी है।परिजनों के मुताबिक, सनोज हर रोज की तरह रविवार सुबह कैटिल कॉलोनी बंधे के पास मछली पकड़ने गए थे। उन्होंने अपने छोटे बेटे विकास से कहा था कि कुछ देर में आकर मछलियां ले जाना। दोपहर में विकास जब वहां पहुंचा तो पिता ने जाल से मछलियां निकालकर उसे दे दीं और खुद नदी में नहाने चले गए।
सनोज के न मिलने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
इसके बाद से ही सनोज का कोई सुराग नहीं लगा। जब देर शाम तक वे घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने खुद उनकी खोज शुरू की। काफी देर तलाश करने के बाद भी सफलता नहीं मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।परिजनों का आरोप है कि रविवार शाम जब पुलिस को डूबने की सूचना दी गई, तो उन्होंने बारिश और अंधेरा होने का हवाला देकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। सोमवार सुबह करीब 10 बजे ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची, और उसके एक घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने भी सर्च ऑपरेशन शुरू किया। फिलहाल गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है। परिवार में पत्नी सुनीता और तीन बेटे जितेंद्र, धर्मेंद्र और विकास हैं। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें: Crime News: अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद
यह भी पढ़ें: Crime News:112 पर 309 बार की फर्जी कॉल, युवक पर शांति भंग की कार्रवाई