/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/gulshan-yadav-2025-07-06-14-48-43.jpg)
फरार अपराधी गुलशन यादव।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । यूपी के प्रतापगढ़ जिले के थाना कुंडा क्षेत्र से संबंधित वांछित और फरार अपराधी गुलशन यादव पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। गुलशन यादव, जो समाजवादी पार्टी से जुड़ा नेता है, लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर है और गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुलशन यादव निवासी मऊ दारा, थाना मानिकपुर, प्रतापगढ़, पर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट जैसे कुल 53 आपराधिक मुकदमे प्रतापगढ़ और प्रयागराज के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
लंबे समय से चल रहे फरार, अभी तक पकड़ नहीं पायी पुलिस
गुलशन यादव वर्ष 2022 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर कुंडा विधानसभा से चुनाव लड़े थे। इस सीट पर उनका मुकाबला प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से हुआ था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।लंबे समय से फरार चल रहे गुलशन यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को सक्रिय किया गया है। ताकि जल्द से जल्द गुलशन यादव गिरफ्तार किया जा सके। इसलिए इनाम की घोषणा की गई है। प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दिन-रात काम कर रही हैं। गुलशन यादव के भी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
जल्द इसकी अवैध संपत्ति को जब्त करने का काम करेगी पुलिस
जानकारी के मुताबिक पुलिस प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत गुलशन यादव की अवैध संपत्ति को जब्त करने का निर्णय लिया है। सपा नेता गुलशन यादव पुत्र स्व. सुंदर लाल यादव निवासी माऊ दारा थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ के खिलाफ हत्या का प्रयास, रंगदारी, आर्म्स एक्ट जैसी संगीन धाराओं में 53 मुकदमें प्रतापगढ़ में दर्ज हैं। वह यहां के गैंग का लीडर भी है। गुलशन यादव प्रतापगढ़ में सपा का कार्यवाहक जिला अध्यक्ष भी है। सपा नेता पर गैंगस्टर एक्ट के तहत उनकी 7 करोड़ 15 हजार 500 रुपए की संपत्ति जब्त की गई थी।
यह भी पढ़ें :Ayodhya को पर्यटन का नया आयाम देगा सरयू रिवरफ्रंट, सैलानियों के लिए खुलेगा जल्द
यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी करने में 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
यह भी पढ़ें :JPNIC को बर्बाद कर रही योगी सरकार : अखिलेश यादव ने जल जीवन मिशन, जंगल कटाई पर उठाए सवाल