/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/police-encounter-2025-07-20-23-52-09.jpg)
कृष्णानगर में एक बदमाश का हाफ एनकाउंटर।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में रविवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की, जिस दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया। मौके पर डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल और एसीपी कृष्णा नगर विकास पांडे पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
घायल बदमाश एक शातिर चोर निकला
पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इसकी पहचान सीतापुर के सूरज सोनी के रूप में हुई है।प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घायल बदमाश एक शातिर चोर है, जिसके खिलाफ लखनऊ के विभिन्न थानों में 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी लखनऊ में किराए का मकान लेकर रह रहा था और अपने साथियों के साथ मिलकर बंद मकानों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।
इसके तीन साथियों को आज पुलिस ने किया है गिरफ्तार
पुलिस ने मुठभेड़ से पहले इसी गिरोह के तीन सदस्यों को रविवार दिन में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की गई ज्वेलरी, नकदी, एक अपाचे बाइक और ताला तोड़ने के उपकरण बरामद हुए थे। पूछताछ में बदमाशों ने कबूला था कि वे पहले बंद मकानों की पहचान करते थे और फिर रात में वारदात को अंजाम देते थे।
यह भी पढ़े :चारबाग स्टेशन पर कुलियों का प्रदर्शन, जन सुविधा केंद्र के विरोध में उठाई आवाज
यह भी पढ़ें: Crime News: शराब के नशे में युवक ने स्कॉर्पियो से ढाबे में घुसकर मचाया हड़कंप
यह भी पढ़ें: Crime News: एटीएस ने छांगुर के सहयोगी राजेश कुमार उपाध्याय को किया गिरफ्तार