/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/mahanager-2025-06-20-14-01-18.jpg)
सड़क हादसे में युवक की मौत ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना महानगर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां के पेपर मिल कालोनी में एक युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई है। मृतक सफाई कार्य से जुड़ा था और रोजाना की तरह कॉलोनी में कूड़ा डंप करने का कार्य कर रहा था। पुलिस हादसे के कारणों की जांच करने में जुट गई है।
पुलिस शव की शिनाख्त के लिए कर रही प्रयास
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक कूड़े का डंप निपटान कर रहा था, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना महानगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश की। जब कोई पहचाना नहीं तो शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : Crime News:1090 चौराहे पर जानलेवा स्टंट करने वाला युवक गिरफ्तार , वाहन सीज
यह भी पढ़ें- आईटी सिटी में बनेंगे 10 सेक्टर, ग्रिड सड़कों का निर्माण जल्द होगा शुरू
यह भी पढे़ं :Crime News:आजमगढ़ में थाना प्रभारी पर भीड़ ने बरसाए लाठी-डंडे, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
यह भी पढे़ं :यूपी में जुलाई का राशन 20 जून से बंटेगा, 35 किलो मुफ्त अनाज और 18 रुपये किलो मिलेगी चीनी