Advertisment

Road accident : ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

लखनऊ के मवैया निवासी मोहम्मद रफीक (30) ससुराल संडीला जाते समय रहीमाबाद क्षेत्र में डंपर से हादसे का शिकार हो गए। पीछे बंधे जनरेटर की कड़ी टूटने से उनकी बाइक टकरा गई और गंभीर घायल होने पर अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

author-image
Shishir Patel
photo

मलिहाबाद में सड़क हादसा ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में ससुराल जा रहे युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, लखनऊ के मवैया निवासी मोहम्मद रफीक (30 वर्ष) पुत्र रशीद अहमद बाइक से अपनी ससुराल संडीला जा रहे थे। इसी दौरान रहीमाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिन्दौर गांव के पास एक डंपर वाहन, जो पीछे जनरेटर बांधकर ले जा रहा था, उसकी कड़ी अचानक टूट गई। इससे पीछे चल रहे रफीक की बाइक जनरेटर से टकरा गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मचा कोहराम 

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस हादसे की खबर मिलते ही रफीक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार में पत्नी शिबा, बेटी फैईजा और बेटा अब्दुल्ला हैं। तीनों का रो-रो कर बुरा हाल है। रफीक की मौत से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और डंपर चालक की तलाश की जा रही है।परिजनों की मांग है कि हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई हो और मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए।

यह भी पढ़ें : Hate Speech Case: माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा अब्‍बास दोषी करार, दो साल की सजा सुनाई गए, जाएगी विधायकी

यह भी पढ़ें :Electricity Privatisation : यूपीपीसीएल और ग्रांट थार्नटन की मिलीभगत का खुलासा, UPRVUP ने रोका गया टेंडर किया सार्वजनिक

Advertisment

यह भी पढ़ें :Good News: 228 हेड कांस्टेबल हुए प्रमोट, अब कहलाएंगे दारोगा जी !

यह भी पढ़ें :UP Police के कार्यवाहक DGP बने वरिष्ठ IPS राजीव कृष्ण, ग्रहण किया कार्यभार

road acccident Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment