/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/phanshi-1-2025-11-26-15-27-42.jpg)
मृतक का फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में बुधवार सुबह एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई। ग्राम कुसमौरा निवासी 25 वर्षीय जितेंद्र उर्फ़ बाबू पुत्र स्वर्गीय गणेश का शव उसके ही आम के बाग में पेड़ से लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
खुदकुशी का कारण पता करने में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी काकोरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और देखा कि युवक ने अंगोछे के सहारे पेड़ पर फांसी लगा ली थी। पुलिस ने ग्रामीणों व परिजनों की मौजूदगी में वीडियोग्राफी करते हुए शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों ने कुछ आपत्तियाँ भी दर्ज कराई हैं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। मामले की जांच जारी है।
सीतापुर हाईवे पर ई-रिक्शा से टक्कर, दंपति गंभीर रूप से घायललखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। सोशल मीडिया पर “बीकेटी थाना क्रॉसिंग के सामने बड़ा दर्दनाक हादसा” के नाम से चल रही खबर के संबंध में पुलिस ने सही जानकारी साझा की है।बुधवार को बीकेटी रेलवे क्रॉसिंग के सामने लखनऊ–सीतापुर हाईवे पर एक मोटरसाइकिल और ई-रिक्शा की टक्कर हो गई। पुलिस ने पहुंचकर सभी घायलों को पहुंचाया अस्पतालहादसे में मोटरसाइकिल सवार दंपति 51 वर्षीय गोमती और 53 वर्षीय रामदयाल, निवासी ग्राम मिर्जापुर, थाना सीतापुर सदर, गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों अपने गृह जनपद सीतापुर जा रहे थे।सूचना मिलते ही थाना बीकेटी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत श्री राम सागर मिश्र 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय भेजवाया। अस्पताल में उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।फिलहाल पुलिस द्वारा हादसे की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है। |
तेज रफ्तार डाला वाहन की टक्कर से 15 वर्षीय किशोर की मौतलखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम अहमदाबाद कटौली निवासी हजारी प्रसाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका 15 वर्षीय बेटा अंश सुबह करीब 7 बजे साइकिल से चांदपुर जा रहा था।रास्ते में विपरीत दिशा से आ रहे एक डाला वाहन चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए अंश को जोरदार टक्कर मार दी। वाहन चालक की पहचान करने में जुटी पुलिसहादसा इतना गंभीर था कि किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना थाना रहीमाबाद को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात डाला चालक के खिलाफ मु0अ0सं0 174/2025 धारा 281/106(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके। पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुटी है। |
यह भी पढ़े : बिजनौर अंडरपास के पास बस–डीसीएम की भिड़ंत, एक बराती की मौत, 10 घायल
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:12 घंटे में प्रियांशी हत्या का खुलासा, अभियुक्त आलोक रावत गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: इंदिरा नगर के मकान में भयानक आग, लाखों का संपत्ति हुआ राख
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: बिहार गए मालिक के घर में चोरों का तांडव, पुलिस जांच में जुटी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)