/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/yogi-cm-2025-07-29-11-54-19.jpg)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद के नीमगांव थाना क्षेत्र स्थित अछनिया गांव निवासी एक युवक को फेसबुक पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक ने सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणियों के साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखीं, जिससे राजनीतिक हलकों में आक्रोश फैल गया।
आरोपी तैयब खान एक सपा नेता की बस पर है परिचालक
सोमवार को युवक की फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल होते ही हिंदू संगठनों और भाजपा समर्थकों में नाराजगी फैल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए नीमगांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया और आरोपी युवक तैयब खान को उसके गांव से हिरासत में ले लिया।बताया गया कि आरोपी तैयब खान एक सपा नेता की बस पर परिचालक है और पूर्व ग्राम प्रधान का भतीजा है। उसकी पोस्ट में राष्ट्र विरोधी नारे और मुख्यमंत्री को धमकी देने वाली भाषा का इस्तेमाल किया गया था।
सोशल मीडिया पर उसकी गतिविधियों को खंगाला जा रहा
थाना प्रभारी आलोक धीमान के अनुसार, युवक के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की साइबर जांच भी कर रही है और सोशल मीडिया पर उसकी गतिविधियों को खंगाला जा रहा है।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की भड़काऊ या आपत्तिजनक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग